
पटना में खुला ऑल सीजन रिजॉर्ट, 30000 स्क्वायर फीटएरिया में मिलेंगी कई सुविधाएं
पटना : पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में ऑल सीजन रिजॉर्ट का उद्घाटन किया गया। करीब 30000 स्क्वायर फीट एरिया में बना यह रिजॉर्ट 5000 लोगों की क्षमता वाला इस इलाके का पहला रिजॉर्ट होगा, जहां लोगों को कई अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेग। इस रिसोर्ट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संचालक रमन देव ने बताया कि ऑल सीजन रिजॉर्ट शाहपुर इलाके का अपने आप में एक खास रिजॉर्ट है जहां लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि इस रिसोर्ट में करीब 3000 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा, साथ ही रिसोर्ट में 10 ऐसी कमरा भी बनाए गए है। इस रिसोर्ट का लॉन एरिया करीब 15000 स्क्वायर फीट का होग। वहीं इस रिजॉर्ट की सजावट देखते ही बनेगी। रमन देव ने बताया कि इस रिजॉर्ट की सजावट के लिए कई सारी लाइट्स बाहर से मंगवाई गई हैं जो की देखने में काफी आकर्षक लगती है। उन्होंने बताया कि इस रिजॉर्ट में लोगों को सजावट के साथ-साथ सजावट के साथ-साथ बेहतरीन लाइटिंग, लग्जरी फर्नीचर, किचन आदि सुविधा का लाभ मिलेगा। रमन देव के अनुसार इस इस रिसोर्ट का एक दिन का किराया 251000 रुपए होग। लोग इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक कर सकते है। बता दें, ऑल सीजन रिजॉर्ट उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौके पर मौजूद थे उन्होंने बताया कि इस तरीके रिजॉर्ट खुलने से आसपास के इलाके के लोगों को किसी भी तरीके का कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी।
0 Response to "पटना में खुला ऑल सीजन रिजॉर्ट, 30000 स्क्वायर फीटएरिया में मिलेंगी कई सुविधाएं"
एक टिप्पणी भेजें