स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह की मनाई गई 22वी पुण्यतिथि । उपस्थित लोगों ने कि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा ।

स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह की मनाई गई 22वी पुण्यतिथि । उपस्थित लोगों ने कि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा ।


भभुआ - गुरुवार को रणविजय बहादुर सिंह चौक स्थित स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह के प्रतिमा के समीप उनके 22वें पुण्यतिथि के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रणविजय बहादुर स्मृति समिति के सदस्यों समेत अन्य लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा उपस्थित लोगों ने की । इस अवसर पर उपस्थित समिति के सदस्यों ने शहीद रणविजय बहादुर सिंह को एकतावादी ,मिलनसार , व धैर्यवान स्वभाव का बताया । इस अवसर पर स्वर्गीय सिंह के पिता कमलापति सिंह , पत्नी संगीता सिंह , पुत्र अभिषेक कुमार , बहन माधुरी सिंह शीला सिंह व अन्य परिवार गण समेत समिति के सदस्य शिशुपाल सिंह , दाऊजी पटेल , उदय सिंह , मुन्ना सिंह पटेल , रामजी सिंह ,राजकुमार सिंह , बलिष्ट पटेल , जयप्रकाश सिंह , शिव शंकर सिंह , मोहम्मद हदीस मियां , उदय प्रताप सिंह , लव कुश अनुपम , विजय कुमार , रवि भूषण तिवारी व अन्य मौजूद रहे । 

आपको बताते चलें स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह समता पार्टी के सक्रिय नेता व माननीय मुख्यमंत्री के काफी करीबी थे ।  जानने वालों की अगर माने तो कहने वाले कहते हैं कि स्वर्गीय सिंह के साथ न्याय के लिए उठने वाली आवाज भी विलीन हो गई ।

0 Response to " स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह की मनाई गई 22वी पुण्यतिथि । उपस्थित लोगों ने कि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article