
बिहार को सीनियर नेशनल बेसबॉल 2024 की मेज़बानी।
दिनांक 27/11/23 पंजाब के संगरूर मे आयोजित बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक आम सभा की बैठक मे यह फ़ैसला लिया गया की बिहार सत्र 2024-25 की सीनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा।बिहार मे पहले भी कई बार बेसबॉल नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो चुके है।
आगामी जूनियर नेशनल पंजाब मे है जबकि सब जूनियर आंध्र प्रदेश में।उसके बाद सत्र 2024-2025 का जूनियर नेशनल राज्यस्थान को और सब जूनियर नेशनल मध्यप्रदेश को देने का फैसला लिया गया मीटिंग मे शामिल बिहार के कोषाध्यक्ष रूपक कुमार और सहायक सचिव राजेश कुमार चिंटू।
रूपक कुमार ने यह जानकारी दी सूचना मिलते ही बिहार बेसबॉल के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, महासचिव मधु शर्मा उपाध्यक्ष संजय कुमार तथा ज़िला संघ के सदस्यों और खिलाडी मे खुशी का माहौल है।
0 Response to " बिहार को सीनियर नेशनल बेसबॉल 2024 की मेज़बानी।"
एक टिप्पणी भेजें