‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान ने युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की इच्छा शक्ति पैदा किया है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान ने युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की इच्छा शक्ति पैदा किया है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह


‘मेरी माटी-मेरा देश; कार्यक्रम के अंतर्गत दानापुर में अमृत कलश यात्रा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

**

गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन  

**

 ‘मेरी माटी मेरा देश’ पहल ने देश को एकीकृत किया है और भाषाई, भौगोलिक और क्षेत्रीय बाधाओं को दूर करते हुए देश को एक मंच पर लाया है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 

**

पटना: 28 अक्टूबर 2023

जगजीवन स्टेडियम, दानापुर (दानापुर रेलवे स्टेशन के निकट) में शनिवार (28 अक्टूबर 2023) को (मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन  गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

मौक़े पर पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना,  एस.के. मालवीय, अपर महानिदेशक, प्रेस सूचना ब्यूरो (भारत सरकार), सीमा धुन्डिया, महानिरीक्षक केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल बिहार सेक्टर, अंशुमन दास, स्टेट डायरेक्टर नेहरु युवा केंद्र संगठन पटना, जयंत कुमार चौधरी डी. आर. ऍम. रेलवे, अनिल कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर जेनेरल, के.रंजीत, उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना, एच. जितेन सिंह, उप-महानिरीक्षक, सीमांत पटना, अभय प्रकाश, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा), सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना, अशोक सजवाण, कमान्डेंट सीमांत पटना, सुवर्णा सजवाण, कमान्डेंट, 40वीं वाहिनी पटना तथा अन्य अधिकारी/बलकर्मी उपस्थित थे I

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत बिहार के सभी प्रखंडों से जमा किये गए अमृत कलशों को धूम-धाम से दिल्ली भेजा जा रहा है। जिसे नेहरु युवा केंद्र संगठन के 1050 स्वयं सेवक लेकर जा रहे है। मेरी माटी-मेरा’ देश कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य के अंतर्गत सभी जिलों से एकत्रित अमृत कलशों को पटना से दिल्ली भेजने के क्रम में सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय पटना द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ पहल ने देश को एकीकृत किया है और भाषाई, भौगोलिक और क्षेत्रीय बाधाओं को दूर करते हुए देश को एक मंच पर लाया है। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान ने युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की इच्छा शक्ति पैदा की है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के प्रथम चरण का शुभारम्भ सम्पूर्ण देश में 9 अगस्त 2023 को किया गया था, जिसके द्वारा जनमानस को भारत के उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित तथा बलिदान कर दिया। यह अभियान देशभक्ति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी कि भावना का प्रतीक है, जो मातृभूमि के प्रति सामूहिक कर्तव्य को बताता है। यह अभियान पंचायत/गाँव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया है, जिसमें देश भर के लोगों को शिलाफलकम के निर्माण, अमृत वाटिकाओं के निर्माण, वृक्षारोपण, वीरों का वंदन, और पंच प्रण समारोह जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण का आरम्भ सितम्बर माह को शुरू किया गया था, जिसमें प्रत्येक जिलों/गाँव के लोगों को अमृत कलश यात्राओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।  30 सितम्बर तक गांवों से मिट्टी अमृत कलश में एकत्र किया गया, जिसे 13 अक्टूबर तक ब्लॉकों में भेजा गयालिएब्लॉक स्तर से, कलश सम्बंधित राज्य/केद्र शासित प्रदेश की राजधानी तक लाये गए है तथा आज अभियान के समापन के लिए देश-भर से अमृत कलश 28 से 30 अक्टूबर तक दिल्ली ले जाये जायेंगे। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 145 अमृत कलशों,भारतीय डाक विभाग द्वारा 310 अमृत कलशों, वित्तीय विभाग द्वारा 64 अमृत कलश केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 23 अमृत कलशों तथा केन्द्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल के द्वारा 13 अमृत कलशों को एकत्रित किया गया था। जिन्हें यहाँ से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ के लिए एक साथ रवाना किया जायेगा। नई दिल्ली में राष्ट्रीय युध्द स्मारक के समीप देश के प्रत्येक राज्य से लायी गई मिट्टी से शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका निर्माण किया जायेगा। यह वाटिका “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का जीवान्त उदाहरण होगी। इस अभियान का उद्देश्य हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता बनाये करना, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करना और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केन्द्रित करना ह

0 Response to "‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान ने युवाओं में उत्साह और देशभक्ति की इच्छा शक्ति पैदा किया है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article