ज्ञानदीप पोर्टल पर डेटा भरने हेतु शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर तक का तिथि निर्धारित किया।

ज्ञानदीप पोर्टल पर डेटा भरने हेतु शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर तक का तिथि निर्धारित किया।



दिनांक.28.10.23

पटना

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्राइमरी डायरेक्टर मिथिलेश मिश्रा  (आइएएस) के निर्देशानुसार NIC बिहार की ओर से आज शनिवार दिनांक 28.10.2023 को अपराह्न 2 से 4 बजे ज्ञानदीप पोर्टल और इसंबंध पोर्टल से संबंधित जानकारी दी गई । इस बैठक में सभी ज़िलों के डीईओ , डीपीओ समेत शिक्षा विभाग के अधिकारीगण ने  शिरकत किया । 


प्राथमिक शिक्षा सचिव श्री मिथिलेश मिश्रा ने कहा 30 नवंबर 2023 तक सभी ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों का डाटा भर ले जो परेशानियां आ रही है उसे एक-एक करके दूर किया जा रहा है.


प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि  इस बैठक में ज्ञानदीप पोर्टल एवं इसबंधन से संबंधित अनेकों मुद्दों पर विस्तृत एवं व्यापक चर्चा किया गया। 

कई निजी विद्यालयों जिन्हें QR कोड अभी तक शिक्षा विभाग ने निर्गत नहीं क्या है उसे अगले शनिवार तक का समय जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है उन्हें अभिलंब क्यूआर कोड निर्गत करें । जिसमें सबसे मुख्य मुद् आय प्रमाण पत्र बनने में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिक्षा सचिव ने आश्वासन दिया कि सोमवार को सभी जिलाधिकारी को इस संबंध का पत्र निर्गत कर दिया जाएगा.


 सभी बिंदुओं को प्राथमिक शिक्षा सेक्रेटरी मिथिलेश मिश्रा एवं विभाग के उप निर्देशक उर्मिला कुमारी ने सभी परेशानियों को विस्तार पूर्वक सुना जिसके पश्चात उन्होंने त्वरित निवारण हेतु पूर्ण विश्वास दिलाया।


इस बैठक को सफल बनाने में सभी अड़तीसो जिलो के पदधारको एवं निजी विद्यालय संचालकों ने शिरकत किया।


0 Response to " ज्ञानदीप पोर्टल पर डेटा भरने हेतु शिक्षा विभाग ने 30 नवंबर तक का तिथि निर्धारित किया। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article