नई दिल्ली, संसद मार्ग, जंतर मंतर पर दिल्ली के सभी वामदलों की ओर से एक धरने का आयोजन किया गया
दिनांक 10 अक्तूबर 2023
नई दिल्ली, संसद मार्ग, जंतर मंतर पर दिल्ली के सभी वामदलों की ओर से एक धरने का आयोजन किया गया , जिसका संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिल्ली राज़्य के कार्यवाहक सचिव एव राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य शंकर लाल, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी ) , दिल्ली राज़्य कमेटी के सचिव के एम तिवारी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी )के दिल्ली के सचिव रवि राय, अखिल भारतीय फारबर्ड ब्लॉक , दिल्ली के सचिव धर्मेंद्र वर्मा, आरएसपी आर एस डागर, दिल्ली के सी जी पी आई के बिरजू नायक के किया ।
सर्वप्रथम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवम् ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ( एटक) की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने धरने पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रवीर पुरकायस्थ तथा अमित चक्रबर्ती की गैर कानूनी। गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का प्रयोग करके स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मीडिया के ऊपर हमला किया है तथा प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से स्वतंत्र , निर्भीक व सत्ता से सरोकारी सवाल करने बाले पत्रकारों से पूँछताछ के बहाने प्रताड़ित कर रही है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपना फ़ासिस्टी अजेंडा पूरा कर रही है, जनता इसका जवाब मोदी सरकार को आने बाले पाँच राज्यों के चुनाव तथा 2024 के लोकसभा के चुनाव में सत्ता से बेदख़ल करके देगी ।
धरने को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) की पॉलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, एआईएफ़बी के महासचिव जी देवराजन, आरएसपी के राष्ट्रीय सचिव आर एस डाँगर, सीजीपीआई के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश राव ने संबोधित किया
0 Response to " नई दिल्ली, संसद मार्ग, जंतर मंतर पर दिल्ली के सभी वामदलों की ओर से एक धरने का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें