जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत जिला-स्तरीय उज्जवला समिति की बैठक हुई।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत जिला-स्तरीय उज्जवला समिति की बैठक हुई।


 दिनांकः 16.10.2023

----------------

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत जिला-स्तरीय उज्जवला समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति; विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन एवं ऑयल मार्केटिंग कम्पनीज के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि नए राशन कार्ड धारकों के लिए उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा। पटना जिला में दिनांक 17 अक्टूबर, 2023 से इस योजना अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन देना प्रारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए आम जनता के बीच वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। उन्होंने जनसंवाद स्थलों पर भी इसके लिए शिविर लगाने का निदेश दिया। दिनांक 18 अक्टूबर, 2023 को मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंडों में आयोजित होने वाले जिला-स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रमों में इसका कैम्प लगाने की शुरूआत की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा  सभी जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के कार्यालयों को भी इस प्रक्रिया में शामिल करने का निदेश दिया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को कोई भी शुल्क नहीं देना है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, एड्रेस प्रूफ, तीन कलर फोटोग्राफ तथा 14 बिन्दुओं पर घोषणा पत्र आवश्यक है। योग्य लाभुक उज्जवला केवाईसी आवेदन फॉर्म भरकर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। लाभुक नजदीक के गैस वितरक के यहाँ भी केवाईसी फॉर्म जाकर भर सकते हैं। ई-केवाईसी सबमिट करने के बाद इसे ओएमसी पोर्टल पर भेजा जाएगा ताकि डुप्लिकेशन को रोका जा सके। इस प्रक्रिया के बाद कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। 


जिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भी इस योजना का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया।

0 Response to " जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत जिला-स्तरीय उज्जवला समिति की बैठक हुई।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article