
सैयद मुमताज हुसैन बने राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव
पटना : राष्ट्रीय लोक जन भक्ति पार्टी ने बिहार राज्य में नई नियुक्ति की है। सैयद मुमताज हुसैन को बिहार प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की सहमति से बिहार प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने सैयद मुमताज हुसैन को तत्काल प्रभाव से प्रदेश महासचिव के रूप में कार्य करने को कहा है. अपनी नियुक्ति के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और आरएलजेपी नेता राशिद मुमताज हुसैन ने कहा, ''हमें बहुत खुशी है कि हमारे काम की सराहना की गई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे अनुकरणीय केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस, बिहार प्रदेश अध्यक्ष हमारे साथ हैं.''और उनकी सहमति से सांसद श्री प्रिंस राज ने हमें इस लायक समझा है. हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे हम बेहतर तरीके से निभाएंगे।' एक सवाल के जवाब में सैयद मुमताज हुसैन ने कहा कि जब भी उनकी मुलाकात एलजेपी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान से हुई तो उन्होंने समाज में काम करने को ही कहा. हम समाज के लोगों के लिए काम कर रहे हैं. हम अपने नेता के आदर्शों को घर-घर तक पहुंचाएंगे।
0 Response to " सैयद मुमताज हुसैन बने राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव"
एक टिप्पणी भेजें