
गौरैया संरक्षक, वरिष्ठ लेखक एवं पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित
पटना, 18 अक्टूबर 2023। गौरैया संरक्षक, वरिष्ठ लेखक एवं पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार को आज शाह अजीमाबाद वेल्फेयर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड (शिक्षा रत्न) से सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से वरिष्ठ पत्रकार साजिद परवेज ने आज उन्हें सम्मानित किया।
श्री संजय कुमार के यह अवार्ड शिक्षक दिवस समारोह में 10 सितम्बर 2023 को बिहार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ के हाथों दिया जाना था किन्तु श्री संजय कुमार व्यस्तता के कारण समारोह में भाग नहीं ले सके थे।
सम्मान पाने के बाद श्री संजय कुमार ने संस्था का आभार प्रकट किया और कहा कि वे समाज को शिक्षित करने तथा उनके विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और अपनी लेखनी से भी शिक्षा के प्रति लोगों को जागृत करते रहेंगे क्योंकि शिक्षित समाज से ही राज्य एवं देश का विकास संभव हैं। श्री संजन कुमार ने गौरैया संरक्षण पर भी जोर दिया और कहा कि विलुप्त हो रहे इस प्राणी को बचाना हम सब का कर्तव्य होना चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकार साजिद परवेज ने कहा कि संस्था की ओर से श्री संजय कुमार जी को सम्मनित करते हुए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
श्री संजय कुमार को सम्मानि किए जाने पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने उन्हें बधाई दी है।
0 Response to "गौरैया संरक्षक, वरिष्ठ लेखक एवं पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें