
*विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर दि•1 अक्तूबर 2023 को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा *वृद्धजन' को समर्पित** *कार्यक्रम का आयोजन किया गया
*विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर दि•1 अक्तूबर 2023 को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा *वृद्धजन' को समर्पित** *कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डा• गोपाल प्रसाद सिन्हा, विशिष्ट अतिथि श्री विजय प्रकाश, आइ • ए• एस• ( सेवा निवृत्त)* , * *, डा• अनिल सुलभ, अध्यक्ष, हिन्दी* *साहित्य सम्मेलन, बिहार के साथ अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति श्रीवास्तवा एवं संस्था के वरिष्ठतम संरक्षक श्री श्याम जी सहाय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया* । *मुख्य अतिथि पद्मश्री डा• गोपाल प्रसाद सिन्हा के द्वारा वृद्धजन को होने वाले सामान्य रोगों तथा उनसे बचाव के उपाय एवं निदान पर प्रकाश डाला गया। विशिष्ट अतिथि डा• अनिल सुलभ के द्वारा वर्तमान संदर्भ में बुजुर्गों की स्थिति, उनकी उपयोगिता एवं उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया* ।
*तदुपरांत विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान कै लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत* *पदाधिकारी,सम्प्रति बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश तथा*
*हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा• अनिल सुलभ को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन कीओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डा• गोपाल प्रसाद सिन्हा एवं अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के संरक्षक श्री श्याम जी सहाय द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया*।
*कार्यक्रम में " बुजुर्ग विमर्श " के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। श्री आर बी एन सिन्हा ,सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा बुजुर्गों के मनोवैज्ञानिक पहलू पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती मंजू झा द्वारा बरिष्ठजनों के कानूनी अधिकार पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात इन्डियन इन्स्टीट्यूट आफ हेल्थ एन्ड रिसर्च, बेऊर, पटना तथा आई• टी• आई• दीघा , पटना के छात्र -छात्राओं के द्वारा वृद्धजन की दशा से संबंधित मर्मस्पर्शी लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। इसके बाद *नई पीढ़ी एवं पुरानी के बीच संवाद * का सार्थक आयोजन किया गया । पुरानी पीढ़ी नई पीढ़ी की भौतिकवादी दृष्टि एवं उनके द्वारा पुरानी पीढ़ी की उपेक्षा के कारण बढ़ती दूरी पर दोनों पीढियों के द्वारा सार्थक संवाद किया गया । कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में उपस्थित बुजुर्गों के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया गया जिसमें बुजुर्गों के द्वारा गीत ,गज़ल, कविता , नृत्य की प्रस्तुति की गई। यह सत्र बुजुर्गों की मस्ती का था*।
*सम्पूर्ण कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन श्रीमती शिवानी गौड़ के द्वारा किया गया । नई पीढ़ी एवं पुरानी पीढ़ी के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त भारतीय
प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से हाल भरा हुआ था।*
0 Response to " *विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर दि•1 अक्तूबर 2023 को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के द्वारा *वृद्धजन' को समर्पित** *कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें