
प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बीबी भारती का नया क्लिनिक शुरू
- कंकड़बाग में पंचशिव मंदिर के सामने दिव्याना हेल्थकेयर की हुई शुरुआत
- बिहार सरकार के विकास आयुक्त डॉ. विवेक कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
पटना। बिहार के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट और बिहार कार्डियोलॉजी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा सेंट्रल कार्डियोलोजी सोसाइटी के कार्यकारी समिति के सदस्य डॉ. बीबी भारती अब अपने नए क्लिनिक में मरीजों को सेवाएं देंगे। कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी स्थित पंचशिव मंदिर के सामने रविवार को उनके नए क्लिनिक दिव्याना हेल्थकेयर की शुरुआत हो गयी। भव्य समारोह में अत्याधुनिक और सभी सुविधाओं से सम्पन्न इस क्लिनिक का उद्घाटन बिहार सरकार के विकास आयुक्त और वरिष्ठ आईएएस डॉ. विवेक कुमार सिंह ने किया। समारोह में बिहार के अन्य कई प्रतिष्ठत डॉक्टर और चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ. विवेक कुमार सिंह ने कहा कि कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में डॉ. बीबी भारती एक प्रतिष्ठित नाम है। अपने अनुभव और मरीजों के भरोसे से उन्होंने यह प्रतिष्ठा हासिल की है। अब नए क्लिनिक में वे अपनी जरूरतों के हिसाब से मरीजों का इलाज कर पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि यहां से हर मरीज संतुष्ट होकर जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. बीबी भारती ने कहा कि इस क्लिनिक में कार्डियोलॉजी से संबंधित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। हमारी कोशिश है कि यहां मरीजों का बहुत ही किफायती दर में इलाज हो।
0 Response to "प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बीबी भारती का नया क्लिनिक शुरू"
एक टिप्पणी भेजें