विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर मैराथन सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर मैराथन सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन



पटना :08.09.2023

 विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कंकरबाग स्थित विकलांग अस्पताल में बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड अकुपेशनल थेरेपी पीएमसीएच (परिसर) द्वारा मैराथन सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी से संबंधित सैकड़ों मरीजगण शामिल हुए। संस्थान के परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कमर दर्द, घुटाना दर्द, कंधा दर्द, गठिया, लकवा आदि बिमारियों का ईलाज एवं निःशुल्क परामर्श दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के विभागाध्यक्ष सह नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार के द्वारा किया गया। इसके पश्चात फिजियोथेरेपी विभाग के प्रभारी सह सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के महत्व के बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर आम जनता में जागरूकता लाने हेतु संस्थान के सभी छात्र - छात्राओं एवं भौतिक चिकित्सा के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही फिजियोथेरेपी के छात्र - छात्राओं के बीच पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता एवं भौतिक चिकित्सकों के द्वारा साइंटिफिक सेशन के माध्यम से फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दरम्यान डॉ. अक्षय कुमार दीक्षित, प्राचार्या अपैक्स कॉलेज ऑफ़ फिजिओथेरेपी पटना के द्वारा सीएमई के माध्यम से हेमिप्लेजिक पेशेंट के लिए बोबाथ टेक्निक के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अभय कुमार जयसवाल, डॉ. पी आलोक प्रभारी ओटी विभाग, डॉ. उदय कुमार, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. देवव्रत, संतोष, डॉ. सुभद्रा कुमारी सहित सभी भौतिक चिकित्सक एवं व्यावसायिक चिकित्सक मौजूद रहे।

0 Response to " विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर मैराथन सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article