एस.टी.ई.टी परीक्षा फार्म भरने के लिए युवाओं को फिर मौका दे सरकार : रालोजद

एस.टी.ई.टी परीक्षा फार्म भरने के लिए युवाओं को फिर मौका दे सरकार : रालोजद


पटना 01 सितम्बर 2023

राष्ट्रीय लोक जनता दल ने एस.टी.ई.टी फार्म भरने के लिए और समय देने की मांग की है| रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक ने कहा कि फार्म भरने की आखरी तारीख ख़त्म हो चुकी है लेकिन लाखों आवेदक तकनीकी वजहों से फ़ार्म भरने से चूक गए| मल्लिक ने बताया कि एस.टी.ई.टी के लिए ऑनलाइन फार्म नहीं भरा जा सका क्योंकि बिहार में इन्टरनेट सेवा लगातार बाधित राही और सर्वर भी कई दिनों तक खराब रहा| इसलिए आवेदक समय से अपना फार्म नहीं भर सके| मल्लिक ने बताया कि बहुत सारे युवा बीपीएससी की परीक्षा के कारण भी अपना फ़ार्म नहीं भर सके| इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रख कर सरकार फिर से नई तारीख का ऐलान करे ताकि युवा आवेदन कर सकें| एस.टी.ई.टी परिक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी|  




0 Response to "एस.टी.ई.टी परीक्षा फार्म भरने के लिए युवाओं को फिर मौका दे सरकार : रालोजद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article