Anti Narcotics Task Force द्वारा मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ की तस्करी, दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक-थाम लगाने हेतु की गई कार्रवाई:

Anti Narcotics Task Force द्वारा मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ की तस्करी, दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक-थाम लगाने हेतु की गई कार्रवाई:


आर्थिक अपराध इकाई, राज्य में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ की तस्करी, दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार


पर प्रभावी रोक-थाम लगाने हेतु बिहार पुलिस की नोडल एजेंसी एवं विशिष्टि इकाई हैं। आर्थिक अपराध


इकाई, बिहार, पटना के अधीन एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) का


गठन मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध आसूचना संकलन,


छापामारी प्रभावी कार्रवाई, तस्करों द्वारा अर्जित अपराध जनित परिसम्पत्तियों का समपहरण, जागरूकता


फैलाने एवं अन्य केन्द्रीय एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है। अपर पुलिस


महानिदेशक द्वारा इसके कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाता है तथा आवश्यक मार्गदर्शन


प्रदान किया जाता है । मादक पदार्थ के तस्करों द्वारा उड़ीसा के फुलवनिया से रोहतास ले जा रहे अवैध गांजा तस्करी की विश्वसनीय सूचना पर ANTF द्वारा कुटुम्बा थाना, औरंगाबाद के सहयोग से एरका चेक पोस्ट, कुटुम्बा, जिला - औरंगाबाद के पास दिनांक 09.09.2023 को विशेष चेकिंग अभियान शुरू की गई। संदिग्ध वाहन पिकअप नंबर UP65DT-2815 एवं स्वीफ्ट डिजायर वहन सं0 UP65DB-1365 को विधिवत चेकिंग के क्रम में पिकअप एवं स्वीफ्ट डिजायर वाहन से क्रमश: 50 एवं 15 पैकेट अवैध गांजा 2-2 K. G के वजन में पाया गया। जिसे विधिवत जब्त की गई है। इस क्रम में तस्करी में शामिल महिला सहित कुल सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम 01. सुनील कुमार गुप्ता उर्फ सुनील कुमार (स्वीफ्ट डिजायर जिसका नंबर UP65DB-1365 के चालक), उम्र 24 वर्ष, पिता स्व० मैनेजर साह, सा० केशरी, थाना चॉद, जिला कैमूर 02 विमलेश कुमार तिवारी उर्फ ऋषि तिवारी, उम्र 33 वर्ष, पे०- गणेश तिवारी, सा० बंधवा, थान अकौढ़ी गोला, जिला रोहतास, 03 अजीत राय, उम्र 50 वर्ष, पे० स्व० बच्चा राय, सा० अमेठी, थाना संझौली, जिला रोहतास, 04 अंजनी पाण्डेय, उम्र 50 वर्ष, पे0 स्व० नर्मदेश्वर पाण्डेय, सा० छोटका मोड़, थाना मुफ्फसिल सासाराम, जिला रोहतास, 05. किरण देवी, उम्र 40 वर्ष, पति सुबोध यादव, सा० मौलाबाग, थाना नवादा, जिला भोजपुर, 06. करण सिंह उर्फ गोलू (पिकअप वाहन नंबर UP65DT-2815 के चालक ), उम्र 23 वर्ष, पे० श्याम बिहारी सिंह, सा० पड़ाव सुजबाद (अनिल बाबा आश्रम), धाना रामनगर, जिला वाराणसी ( उ०प्र०) एवं 07. रोहित यादव उर्फ बाबु यादव, उम्र 30 वर्ष, पे० स्व0 राजू यादव सा0 सुजाबाद (अनिल बाबा आश्रम), राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के मकान में किरायेदार, थाना रामनगर, जिला वाराणसी (उ0प्र0) है। इस संबंध में आर्थिक अपराध थाना काण्ड संख्या-12/2023 दिनांक- 10.09.2023 धारा-8/20 (b) (ii) (c) /25/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट, 1985 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। ये लोग पूर्व में भी गाँजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके है।

बरामदगी:-


1. कुल गांजा बरामद- 65X2 KG = कुल 130 (एक सौ तीस) किलो ग्राम 2. पिकअप वाहन नंबर UP65DT-2815 के जिसपर गांजा छुपाकर रखा गया


3 स्वीफ्ट डिजायर वाहन सं0 UP65DB-1365 के डिक्की में गांजा छुपाकर रखा गया


4. कुल बरामद मोबाईल - 7 (सात)


5. कुल नगद बरामद- 12,000 (बारह हजार)


6. विभिन्न बैंक का ए०टी०एम० कार्ड, चेकबुक- कुल चार


7. कुल गिरफ्तारी - 7 (सात)

0 Response to " Anti Narcotics Task Force द्वारा मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ की तस्करी, दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक-थाम लगाने हेतु की गई कार्रवाई:"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article