
सोनपुर के रमणा मैदान पर खेले गए 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सारण वहीं बालिका वर्ग में पटना की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता।
सोनपुर के रमणा मैदान पर खेले गए 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सारण वहीं बालिका वर्ग में पटना की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता।
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में सारण और नालंदा में शानदार खेल देखने को मिला दोनो टीमें में कड़ी टक्कर देखने को मिली सारण ने फाइनल मुकाबले में नालंदा को 6-5 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। वही बालिका वर्ग में पटना ने सारण को 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
आज खेले गए बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में नालंदा ने वैशाली को और सारण से भोजपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जिसके बाद फाइनल का मुकाबला सारण ने अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए भोजपुर ने वैशाली को हराया।
बालक और बालिका वर्ग के तीसरे स्थान पे भोजपुर की टीम रही।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिवनाथ मंडल (जिला पार्षद), विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य कला संस्कृति युवा विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, सॉफ्टबॉल बिहार संघ के मुख्य सरक्षक अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष गौतम कनोडिया, संयुक्त सचिव रूपक कुमार, सहायक सचिव बिपिन कुमार, मैच ऑफिसियल विजय कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, शशि कुमार,और राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनू कुमार, शिखा सोनिया, साक्षी गुप्ता, तनुजा किरण, स्वेता कुमारी विशाल कुमार मौजूद रहें।
0 Response to "सोनपुर के रमणा मैदान पर खेले गए 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सारण वहीं बालिका वर्ग में पटना की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता।"
एक टिप्पणी भेजें