उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी में गोरखपुर टीम ने किया धमाल।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 - 24 का आयोजन आशीर्वाद उपवन एवं बैंकवेट हाॅल, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ सम्पन्न।
इस चैम्पियनशिप में बालक वर्ग में शरीफुल इस्लाम, अनमोल कुमार मझवार, आदित्य कुमार मझवार ने गोल्ड मेडल व सूर्या सिंह, मो. फय्याज, मुबारक अली खान, चन्द्र प्रकाश ने सिल्वर मेडल व ओमप्रकाश कन्नौजिया, आकर्ष, अरविन्द सिंह, सूर्यांश त्रिपाठी, मोनू पटवा ने ब्राउंस मेडल तथा बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, विजय लक्ष्मी, किंजल पटेल, ब्यूटी कुमारी, जया सिंह, सोहानी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इस टीम के कोच मो. इरफ़ान (ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन) व धर्मेंद्र कुमार (ब्लैक बेल्ट) विजयी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Response to " उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी में गोरखपुर टीम ने किया धमाल। "
एक टिप्पणी भेजें