एशियाअंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 2023, 19 से 20 अगस्त काठमांडू (नेपाल) में आयोजित है
एशियाअंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 2023, 19 से
20 अगस्त काठमांडू (नेपाल) में आयोजित है जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम बिहार राज्य के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर पूरे देश से 32 खिलाड़ियों को कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, ओडिशा में प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया यह प्रशिक्षण शिविर 30 जुलाई से 15 अगस्त तक चला फिर 12 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिला।
टीम इस प्रकार है
गणेश माझी (कैप्टन), अशोक हंसदा, आशीष सांबर, मंगल सोरेन (ओडिशा), मोनू कुमार, अनुज कुमार (दिल्ली), हर्ष राज, विद्यानंद कुमार (बिहार), अर्जुन महतो( पश्चिम बंगाल),
विनय कुमार( कर्नाटक), राज कुमार(राजस्थान), तेजस पाटिल(महाराष्ट्र),
भारतीय टीम में बिहार के दोनों खिलाड़ी (हर्ष राज और विद्यानंद कुमार) के चयन पर माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री जितेन्द्र राय, अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार माननीय श्री संजय प्रकाश मायूख,
महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण श्री रबींद्रण शंकरण, निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण श्री पंकज राज, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार सचिव श्री पंकज कुमार ज्योति ने शुभकामनाएं दिए ।
0 Response to " एशियाअंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 2023, 19 से 20 अगस्त काठमांडू (नेपाल) में आयोजित है "
एक टिप्पणी भेजें