पटना जिले में दिनांक 08.08.2023 से 09.08.2023 तक बिहार उद्योग संघ , दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / संगोष्ठी  का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

पटना जिले में दिनांक 08.08.2023 से 09.08.2023 तक बिहार उद्योग संघ , दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / संगोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।


बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पटना जिले में दिनांक 08.08.2023 से 09.08.2023 तक बिहार उद्योग संघ ,पटना एवं बिहार राज्य के अन्य उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं पटना जिले में कार्यरत एवं चिन्हित क्लस्टरों के सहयोग से खरीद और विपणन सहायता योजना (पीएमएस) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / संगोष्ठी  का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। 


कार्याक्रम  का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, Digital Advertizing, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है। 


उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 08.08.2023 को पूर्वाह्न 11:30 बजे एवं समापन दिनांक 09.08.2023 को अपराह्न 3:00 बजे होटल होटल आम्रपाली रेजीडेंसी, पटना में निर्धारित हैं। 


कार्यक्रम का उद्घाटन श्री समीर कुमार महासेठ, माननीय मंत्री , उद्योग विभाग , बिहार सरकार द्वारा किया जायेगा एवं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप प्रधान सचिव , बिहार सरकार , क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना व अन्य संबन्धित राज्य सरकार , केंद्र सरकार , बैंक, उद्योग संघो  इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रहेगी I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक श्री प्रदीप कुमार , आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा की जायेगी I

कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रूप मे श्री सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक-ई व प्रमुख,भारतीय मानक ब्यूरो,पटना श्री जे॰ पी॰ सिंह, उप. महाप्रबंधक ,राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम,पटना , अरुण अग्रवाल, अध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ , पटना  एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित होंगे I इस कार्यक्रम में पटना जिले में कार्यरत उद्यमियों के साथ- साथ समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों एवं अन्य स्थानीय आर्टीजन भाग लेकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएंगे।


कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस), स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की योजना, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना की योजना Digital Advertizing, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी एवं सेमिनार भी आयोजित की जाएगी I

अतः कार्यालय द्वारा सभी एमएसएमई उद्यामियों तथा एमएसएमई हितधारकों से अनुरोध किया जाता है कि कार्यक्रम मे सम्मलित होकर इसका भरपूर लाभ उठाएँ I

0 Response to " पटना जिले में दिनांक 08.08.2023 से 09.08.2023 तक बिहार उद्योग संघ , दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला / संगोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article