इमामबाड़ा मुतवलियों का सम्मान समारोह 12 अगस्त को, मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित होंगे।

इमामबाड़ा मुतवलियों का सम्मान समारोह 12 अगस्त को, मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित होंगे।


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मुतवल्लि हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लिआन  कमेटी की एक बैठक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्थानीय जाफरा बाजार में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा मोहर्रम का जुलूस अमनो अमान के साथ संपन्न किये जाने पर शहर के मुतवालियो का सम्मान  ना होना उनके साथ नाइंसाफी होगी
 ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि यह मुतवल्ली अमनो अमन के सिपाही हैं इनको सैयद मजहर अली शाह अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाये ऐसे में 12 अगस्त को 1:00 बजे 
 इमामबाड़ा मुतवल्लिआन  कमेटी के तत्वधान में इमामबाड़ा स्टेट में आयोजित होगा
हाजी सोहराब खान  ने सभी मुतवल्लीयो से यह अपील किया है कि समय से इमामबाड़ा स्टेट में पहुंचे तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं। 
बैठक में मुख्य रूप से सैयद वसीम इकबाल शकील शाही हामिद अंसारी इमरान अहमद आफताब अहमद  लड्डन खान मोहम्मद अनीस एडवोकेट मुमताज अंसारी शमीम अहमद अंसारी कैश अख्तर आदि उपस्थित हुए।

0 Response to " इमामबाड़ा मुतवलियों का सम्मान समारोह 12 अगस्त को, मजहर अली शाह अवार्ड से सम्मानित होंगे। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article