सी०ओ० बखरी पर हमला करने वाला मोहन कुमार सिंह से की गई रातभर पूछताछ
*पुलिस कार्यालय, बेगूसराय* *दिनांक-06.07.23*
*सी०ओ० बखरी पर हमला करने वाला मोहन कुमार सिंह से की गई रातभर पूछताछ । अनुसंधान एवं पुछताछ में पाया गया है कि अभियुक्त एक जमीन का गलत तरीके से Mutation कराना चाह रहा था जो नही किये जाने से क्षुब्ध होकर हमला किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने के दिए गये आदेश ।*
*घटना का विवरण :-* दिनांक 05.07.23 को समय करीब 08:20 बजे रात्री में बखरी थानान्तर्गत अम्बेदर चौक के निकट निवर्तमान अंचलाधिकारी बखरी के आवास के अंदर घुस कर एक व्यक्ति मोहन कुमार सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पे० प्रताप सिंह सा० सकरपुरा थाना बखरी जिला- बेगूसराय के द्वारा
चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष बखरी की टीम के द्वारा अविलंब सी०ओ० बखरी के आवास पर पहुँच कर निवर्तमान सी०ओ० बखरी को गंभीर रूप से जख्मी करने वाले व्यक्ति मोहन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसका चाकू को जप्त किया गया। जख्मी अंचलाधिकारी बखरी शिवेन्द्र कुमार को ईलाज हेतु तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखरी ले जाया गया जहाँ ईलाज उपरांत उनकी हालत सामान्य है। दो दिन पूर्व ही सी०ओ० बखरी शिवेन्द्र कुमार का तबादला हुई है। इनके आवास पर ही विदाई समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। विदाई समारोह के बाद सभी लोग चले गये थे। इसी बीच मोहन कुमार सिंह जमीन की मोटेशन के संबंध में बात करने के लिए सी०ओ० के आवास में घुस गये और सी०ओ० द्वारा जमीन को गलत तरीके से मोटेशन करने से मना करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति मोहन कुमार सिंह से पुलिस टीम के द्वारा हमला करने का कारण एवं मकसद के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया गया कि इनके द्वारा एक जमीन खरीदी गई थी जिसका मोटोशन के लिए दो बार आवेदन दिया गया परंतु हल्का कर्मचारी एवं राजस्व अधिकारी के द्वारा जाँच करने पर उक्त खाता-खेसरा से संबंधित आपत्तिकर्ता कन्हैया प्रसाद सिंह पे० स्व० गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह सा० शकरपुरा थाना - बखरी के द्वारा दिनांक 23.02.23 को आवेदन दिया गया जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है की उक्त भूमि अरूण प्रसाद सिंह के द्वारा अवैध रूप से बिक्री किया गया है, साथ ही उक्त खाता-खेसरा की जमीन भूहद बन्दी वाद सं0 02/1973-74 के द्वारा पट्टा पर दी गई है जा पट्टाधारी नेहरू रजक पिता सुल्टेन रजक के नाम से है जिसका लगान रसीद अद्यतन रहने के कारण इनके द्वारा मोटेशन हेतु समर्पित आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया था जिससे क्षुब्ध होकर दिनांक 05.06.23 की रात्री करीब 08:20 बजे निवर्तमान बखरी सी०ओ० शिवेन्द्र कुमार के पास पुनः नोटेशन के संबंध में बात करने गया परंतु उनके द्वारा इंकार करने पर आवास में ही रखे चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया।
0 Response to "सी०ओ० बखरी पर हमला करने वाला मोहन कुमार सिंह से की गई रातभर पूछताछ"
एक टिप्पणी भेजें