फोर्ड हॉस्पिटल: ऑपरेशन कर ओवरी से दो किलो का ट्यूमर निकाला

फोर्ड हॉस्पिटल: ऑपरेशन कर ओवरी से दो किलो का ट्यूमर निकाला

पेट की कई तरह की समस्याओं से जूझ रही थी 18 साल की लड़की

-डॉक्टरों ने ट्यूमर निकालकर कैंसर को बढ़ने से रोका


पटना।

फोर्ड हॉस्पिटल, पटना के यूरोलॉजी, जेनरल सर्जरी और गाइनी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने 18 साल की एक लड़की के पेट से ऑपरेशन कर दो किलो का ट्यूमर निकाला। नालंदा जिले की उक्त लड़की को पेट दर्द की समस्या थी। वह पिछले तीन-चार साल से इससे परेशान थी। जिले के ही किसी नर्सिंग होम में उसका ऑपरेशन हुआ था मगर आराम नहीं मिला।  पिछले पांच-छह महीने से उसका पेट फूलने लगा था। इतनी लम्बी बीमारी के बाद उसे पेशाब की भी परेशानी शुरू हो गयी थी। फोर्ड हॉस्पिटल में जब अल्ट्रासाउंड किया गया तो पता चला कि उसके बाएं तरफ की ओवरी (अंडाशय)में ट्यूमर है। और यह ट्यूमर इतना बड़ा हो गया था कि वह पेशाब के रास्ते पर भी दबाव डाल रहा था। इससे उसकी किडनी भी प्रभावित हो रही थी। इससे निजात दिलाने के लिए यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितेश और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. तन्वी राज ने एक दुर्लभ ऑपरेशन किया।  जेनरल सर्जरी टीम में डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. आलोक ने उनका साथ दिया। ऑपरेशन के दौरान उसके यूरेटर में स्टंट डाला गया ताकि उसकी किडनी, आंत और आसपास के अन्य अंगों को चोट न आए और यूरेटर सुरक्षित रहे। ऑपरेशन करके जब यह ट्यूमर निकाला गया तो पता चला कि यह ट्यूमर दो किलोग्राम का था। इस ऑपरेशन में मरीज के बाईं तरफ की ओवरी भी निकालनी पड़ी। 

डॉ. तन्वी ने बताया कि ट्यूमर को बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया है और इसमें कैंसर की भी संभावना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती स्टेज में कैंसर का पता चल जाता है और मरीज की उम्र कम है तो ठीक तरीके से इलाज के जरिए कैंसर से रिकवरी की उम्मीद रहेगी। अगर यह कैंसर शरीर के अन्य अंगों तक पहुंच जाता तो उबरना काफी मुश्किल होता।

0 Response to "फोर्ड हॉस्पिटल: ऑपरेशन कर ओवरी से दो किलो का ट्यूमर निकाला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article