कला एवं संस्कृति, गार्गी अध्याय, लेट्स इंस्पायर बिहार और बैठक टीम के संयुक्त तत्वावधान में *मल्हार उत्सव* आयोजित किया गया
कला एवं संस्कृति, गार्गी अध्याय, लेट्स इंस्पायर बिहार और बैठक टीम के संयुक्त तत्वावधान में *मल्हार उत्सव* आयोजित किया गया। अवसर था *बैठक* का एक वर्ष पूरा होना। बताते चलें कि बैठक की टीम पिछले साल से हर माह सांगीतिक बैठक करके शास्त्रीय संगीत को संरक्षित और संवर्धित करने का काम करती आ रही है। इसी उपलक्ष्य में दिनांक 23/7/2023 रविवार को संध्या 6 बजे से *मल्हार उत्सव* आयोजित किया गया। इसमें शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया कोलकाता की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका *विदुषी अंजना नाथ* जी ने। राग मल्हार के प्रभाव से पूरा सभागार सराबोर हो गया। उनकी इस प्रस्तुति में शास्त्रीयता और ग्रामीणता दोनों का सम्मिश्रण दिखाई दिया। सुंदर आलापचारी और पद से लोगों को सम्मोहित कर दिया। तबले पर संगति की श्री मल्लार गोस्वामी ने और हारमोनियम पर थे श्री अर्पण भट्टाचार्य। तानपुरे पर संगति की प्रतीति राॅय और संजना कुमारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई. पी. एस. विकास वैभव जी थे। उन्होंने बिहार की धरती को उसकी शास्त्रीय और सांगीतिक संस्कृति से सींचने की अपील की। ऐसे आयोजनों के लिए युवा कलाकारों के प्रयास की सराहना भी की। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संगीत संध्या में हृदय शल्य चिकित्सक डाॅ. अजित प्रधान, श्री एस. बी. राय जी, निदेशक बी. डी. पब्लिक स्कूल, बुद्धा कोलोनी। डाॅ. प्रीतिबाला जी, गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक,कत्थक नृत्यांगना श्रीमती यामिनी शर्मा, श्रीमती नम्रता कुमारी, बैठक टीम के सदस्यगण प्रतीक बैनर्जी, अनुदीप डे, पियूष रत्नाकर, देबोज्योति घोष, संजना, वंश प्रभात भी उपस्थित थे। मंच संचालन पियूष रत्नाकर और प्रतीक बैनर्जी ने किया।
0 Response to " कला एवं संस्कृति, गार्गी अध्याय, लेट्स इंस्पायर बिहार और बैठक टीम के संयुक्त तत्वावधान में *मल्हार उत्सव* आयोजित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें