आनंद जन विकास फाउंडेशन ने अपना नया सेंटर पटना के कर्णपुरा के हरिजन टोला मे खोला

आनंद जन विकास फाउंडेशन ने अपना नया सेंटर पटना के कर्णपुरा के हरिजन टोला मे खोला


नारी सशक्तिकरण के लिए बहुत ही बेहतर कार्य आनंद जन विकास फाउंडेशन हमेशा करती आ रही हैँ!!इस सेंटर पर हरिजन टोला की महिलाओ को सिलाई बुनाई की प्रशिक्षण देने हेतु सिलाई मशीन दे कर उन्हें सशक्त बनाने की प्रयास किया हैँ!इस नये सेंटर के खुलने के बाद वहाँ की महिलाओ मे जबरदस्त उत्साह देखा गया!

आनंद जन विकास फाउंडेशन की सचिव श्रीमती आशा कुमारी आपने मेहनत और कार्यों से समाज मे अलग जगह बनायीं हैँ और हमेशा गरीब महिलाओ बच्चो और बुजुर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रही हैँ जिसके चलते उन्हें सम्मानित भी किया जाता रहा हैँ!!

इसके साथ ही संगठन के सारे सदस्ययों ने हरिजन टोला की सारी महिलाओ का उत्साह बढाया!इस मौके पर अत्तिथि सुश्री पुष्पा कुमारी, किरण सिंह सोनी कुमारी, शोभा सिंह, विनीता सिंह, संजय कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार, राजवर्धन, हर्षवर्धन, लक्ष्मी और आयुष्मान सभी लोगों की गरिमायी भागीधारी रही!साथ ही संगठन की सचिव श्रीमती आशा कुमारी और अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया!आपको बता दें आनंद जन विकास फाउंडेशन विगत 5 वर्षो से समाज के बेहद जरूर मंद लोगों की मदद करती आ रही हैँ!संगठन की प्रयत्नशील महिला विंग्स के द्वारा निशुल्क स्वस्थ, शिक्षा, ब्यूटीशयान्न एवं आर्ट एवं क्राफ्ट आदि के छेत्रो मे बेहतर कार्य किया जा रहा हैँ!

0 Response to " आनंद जन विकास फाउंडेशन ने अपना नया सेंटर पटना के कर्णपुरा के हरिजन टोला मे खोला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article