*नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार अर्बन वैलनेस हेल्थ गमीज लॉन्च*

*नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार अर्बन वैलनेस हेल्थ गमीज लॉन्च*


पटना : कैटरपिलर वेलनेस ने गुरुवार को पटना में अपने नए हेल्थ एंड वैलनेस प्रोडक्ट अर्बन वैलनेस हेल्थ गमीज को लॉन्च किया। इस मौके पर उपस्थित कैटरपिलर वेलनेस के फाउंडर सानिध्य राज, पन्नालाल व मार्केटिंग हेड श्रेयांश ने संयुक्त रूप से अर्बन वैलनेस के चार अलग - अलग फ्लेवर्स को लॉन्च किया। नए प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए *कैटरपिलर वेलनेस के फाउंडर सानिध्य राज* ने बताया कि सौ प्रतिशत नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार और शुगर फ्री अर्बन वैलनेस हेल्थ गमीज को आज पटना में लॉन्च किया गया है। हमने गमीज के चार नए फ्लेवर्स को लॉन्च किया है जिसमें एप्पल सीडर, मेलाटोनिन, बायोटिन व विटामिन डी थ्री एंड कैल्शियम गमीज शामिल है। उन्होंने बताया कि यह गमीज 499 रुपये प्रति डब्बा सारे मेडिकल स्टोर्स के साथ ही अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा। वहीं *कंपनी के को - फाउंडर पन्नालाल* ने कहा कि इस गमीज का उपयोग ग्लोइंग स्किन, नेल, हेयर ग्रोथ और मोटापा कम करने और बच्चों के शारीरिक विकास और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने आदि के लिए किया जा सकता है। यह मल्टीविटामिन गमीज कम समय में ही आपको बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं। इन गमीज का सेवन महिलाएं, पुरुष के साथ बच्चे भी कर सकते हैं। *कंपनी के मार्केटिंग हेड श्रेयांश* ने बताया कि जल्द ही हम बिहार के अन्य हिस्सों में भी अपने प्रोडक्ट्स को और कई नए फ्लेवर्स के साथ लॉन्च करेंगे। मौके पर कंपनी के सेल्स हेड मनोहर, प्रोडक्ट एक्सपर्ट अमित राज, एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग एक्सपर्ट सचिन और गौरव मौजूद रहे।

0 Response to " *नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार अर्बन वैलनेस हेल्थ गमीज लॉन्च*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article