पटना मे बायो टोयलेट की स्थापना किया जा रहा है जिसका उद्घाटन श्री समीर कुमार महासेठ, माननीय उद्धोग मंत्री के कर कमलों से किया गया
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा दिनांक 02/06/2023 को पटना नगर निगम के सहयोग से बिहार इंटरमिडिएट काउंसिल के सामने, बुद्ध मार्ग, पटना मे बायो टोयलेट की स्थापना किया जा रहा है जिसका उद्घाटन श्री समीर कुमार महासेठ, माननीय उद्धोग मंत्री के कर कमलों से किया गया। इस मौके पर श्री प्रदीप कुमार, निदेशक ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिओ का स्वागत किया। श्री प्रदीप कुमार ने उधोग मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा की इस तरह का टोयलेट पहली बार बिहार मे लगाया जा रहा है जो इको फ्रैंडली है।
इस मौके पर अन्य गणमान्य अतिथि श्री आशुतोष मेहरोत्रा, श्री सौरभ शर्मा एवं श्रीमती ममता मेहरोत्रा लिट्टेरा पब्लिक स्कूल भी मौजूद थी। वार्ड पार्षद श्रीमती स्वेता रंजन का भी पूरा सहयोग मिला एवं वो भी मौजूद थी। पूरे स्थापना मे पटना नगर निगम के सभी अधिकारी एवं पदाधिकारिओ का सहयोग मिला। श्री संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
0 Response to "पटना मे बायो टोयलेट की स्थापना किया जा रहा है जिसका उद्घाटन श्री समीर कुमार महासेठ, माननीय उद्धोग मंत्री के कर कमलों से किया गया"
एक टिप्पणी भेजें