बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिले यही आरसीएफ का मुख्य उद्देश्य है: मधु गुप्ता

बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिले यही आरसीएफ का मुख्य उद्देश्य है: मधु गुप्ता


पटना: राइजअप कम्युनिटी फाउंडेशन(आरसीएफ) के द्वारा पटना के गांधी मैदान में संस्था की मुख्य सदस्य मधु गुप्ता का फेयरवेल पार्टी संस्था के सभी सदस्यों के साथ केक काटकर मनाया गया। वही इस विदाई समारोह में मधु गुप्ता ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं यह कहना चाहती हूं कि यहां के जो आरसीएफ कम्युनिटी फाउंडेशन है जो कि पटना में चलाया जाता है वह पटना का नंबर वन ऑफ द बेस्ट एनजीओ है। जहां बच्चों के लिए शिक्षा की अच्छी सुविधा और हर तरीके की उन्हें शिक्षा से संबंधित सारे सामग्री उपलब्ध किए जाते हैं और यहां के टीम मेंबर्स भी काफी अच्छे हैं जो मुझे और मेरे कार्य को बहुत सपोर्ट किया और मुझे इतना अच्छा मौका दिया कि मैं अपने कार्य के थ्रू अपना योगदान दे सकूं। वही संस्था की संस्थापक निशा मिश्रा ने मधु गुप्ता के किए गए कार्यों को सराहा एवं उन्हें आने वाली भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस विदाई समारोह में संस्था की निशी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, रश्मि सिन्हा, साहिल, सौरभ, मुस्कान, आयशा, आर्यन, वसीम रहमत, शादाब,एवम आदित्य कृष्णा मौजूद थे।

0 Response to " बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिले यही आरसीएफ का मुख्य उद्देश्य है: मधु गुप्ता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article