एलेन क्लासेज के 578 छात्र-छात्राओं ने नीट 2023 में मारी बाजी
एलेन क्लासेज के छात्रों का एक बार फिर से नीट यूजी 2023 की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। सभी नीट टॉपर छात्रों के साथ एलेन क्लासेज के महाप्रबंधक राहुल राज ने मनाई खुशियां। मेडिकल एवं आईटीआई की तैयारी कराने वाले एलेन क्लासेस बोरिंग रोड के 578 छात्रों ने नीट में सफलता हासिल की है जिसमें नीरज कुमार (ओबीसी) ने 720 में से 685 अंक प्राप्त कर देश भर में 93वीं रैंक प्राप्त किए, विकास कुमार (681), आरती कुमारी (670), दिनेश जायसवाल (665), शशीकांत (650), अकाश गुप्ता (640), कुमारी आर्या (635), शिवम कुमार (620), नीरज राज (615), एवं लखन (610) इत्यादि और अन्य छात्रों को भी अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। इस सफलता के पीछे एलेन क्लासेज के कुशल शिक्षकों एवं मैनेजमेंट की ओर से सभी क्लासेज को समय पर सिलेबस समाप्त करना, प्रत्येक छात्रों को मोटिवेशनल क्लासेस देना, परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट के बारे में जानकारी देना, प्रैक्टिस सेट, डाउट क्लासेस, एवं ए. आई. टी. एस करवाते हुए प्रत्येक छात्रों की देखभाल गंभीरता से करने की रणनीति का परिणाम है। एलेन क्लासेज के महाप्रबंधक राहुल राज ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके सफल एवं सुखद भविष्य की कामना की। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के बाद और छात्रों का सपना होता है एवं इंजीनियर बनना। इसलिए क्लासेज ने हर साल की भांति इस साल भी ऐसे छात्रों के लिए विभिन्न तरह की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। जिसमें दसवीं बोर्ड के रिजल्ट पर 80 से 90 प्रतिशत वाले छात्रों को 50% की छात्रवृत्ति दी जाएगी एवं 70 से 80% वाले छात्रों को 40% की कुल फीस में छात्रवृत्ति दी जाएगी एवं 60 से 70% वाले छात्रों को 30% की कुल फीस में छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा मैट्रिक के प्राप्त अंक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए फ्री शिक्षा का प्रावधान है। एलेन क्लासेस सदैव गरीब मेधावी छात्रों को इंजीनियरिंग एवम् डॉक्टर बनाने में समर्पित रहा है। बिहार इंटर साइंस परीक्षा में कुल 200 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किया है एवं सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 350 छात्रों ने 90% से अधिक लाकर सफलता हासिल किया है। एलेन क्लासेज के महाप्रबंधक राहुल राज ने भी स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट टोपरों को बधाई देते हुए कहा है कि अब कोटा जाने की जरूरत नहीं क्योंकि कोटा एवं अन्य जगहों के अच्छे और अनुभवी शिक्षकों का टीम का बिहार एलेन क्लासेज में आगमन हो चुका है। इसके साथ ही राहुल राज नया घोषणा की है कि बिहार ही नहीं पूर्ण देश के छात्र-छात्राओं जो इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करने के लिए एलेन क्लासेज में सीधे तौर पर नामांकन कराएंगे उन्हें दिनांक 26 जून 2023 तक संस्था की ओर से 50% की छूट दी जाएगी। द्वितीय बैच दिनांक 27 जून 2023 एवं तृतीय दिनांक 30 जून 2023 से प्रारंभ होगी।
0 Response to " एलेन क्लासेज के 578 छात्र-छात्राओं ने नीट 2023 में मारी बाजी"
एक टिप्पणी भेजें