बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने पीएमसीएच के सहयोग से "पीएमसीएच शोल्डर कोर्स- 2023" का आयोजन किया
पटना।
बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने पीएमसीएच के साथ मिलकर होटल पनाश में रविवार को "पीएमसीएच शोल्डर कोर्स- 2023" आयोजित किया। पूरे दिन चले इस कोर्स में देश और प्रदेश के ऑर्थोपेडिक सर्जन और ऑर्थोपेडिक स्टूडेंट शामिल हुए तथा इसका लाभ उठाया। कोर्स के दौरान दो ऑर्थोस्कोपिक(दूरबीन) सर्जरी हुई जिसका लाइव टेलीकास्ट होटल में किया गया। यहां बैठे डॉक्टरों इसे देखा और करने के तरीके को समझा।
बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार सिंह और सचिव डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि गुड़गांव से आए ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और ऑर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ. आईपीएस ओबरॉय ने सबसे पहले बैनकार्ट रिपेयर सर्जरी किया। उसके बाद नई दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से आए डॉ. दीपक जोशी ने रोटेटर कफ टीयर सर्जरी की। इसके अलावा पांच टेक्निकल सत्र हुआ, जिसमें हमारे ऑर्थोपेडिक सर्जन साथियों ने ऑर्थोपेडिक सर्जरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अपना प्रजेंटेशन भी दिया। यह सर्जरी दूरबीन विधि से की गई जिसे ऑर्थोस्कोपिक कहते हैं। इसमें बिना चीरा लगाए सर्जरी होती है और मरीज एक दिन में डिस्चार्ज हो जाता है। कोर्स के दौरान हुई दोनों सर्जरी कंधे की थी।
डॉ. महेश प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच शोल्डर कोर्स- 2023 में भुवनेश्वर से गेस्ट फैकल्टी के रूप में डॉ. संदीप सिंह भी आए थे। स्थानीय फैकल्टी के रूप में डॉ. एसएस झा, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. राकेश चौधरी (ऑर्गेनाइजिंग अध्यक्ष), डॉ. राजीव आनंद, डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता, डॉ. कुमार शशिकांत आदि शामिल हुए। कोर्स के दौरान पीएमसीएच ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भरत सिंह, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अटल, डॉ मानव, डॉ मारूत नंदन, पीएमसीएच ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के सभी फैकल्टी व असिस्टेंट प्रोफेसर, सभी रेसीडेंट डॉक्टर आदि मौजूद रहे।
0 Response to " बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने पीएमसीएच के सहयोग से "पीएमसीएच शोल्डर कोर्स- 2023" का आयोजन किया "
एक टिप्पणी भेजें