आस्था फाऊंडेशन की टीम अपने मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी के साथ भारतीय संचार निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों को वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत जागरूक करने पहुंची

आस्था फाऊंडेशन की टीम अपने मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी के साथ भारतीय संचार निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों को वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत जागरूक करने पहुंची


 आज आस्था फाऊंडेशन की टीम अपने मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी के साथ भारतीय संचार निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों को वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत जागरूक करने पहुंची। कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने दिल खोलकर आस्था फाऊंडेशन के टीम और डाक्टरों का स्वागत किया। डाक्टर दिवाकर तैजसवी ने कहा कि आज जिस तरह से डाइबिटीज तेजी से लोगों को अपने आगोश में ले रही है उसमें आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम का बहुत बड़ा योगदान है । क्योंकि वाक् फार लाइफ एक ऐसी मुहिम है जो आपको ना सिर्फ डाइबिटीज से बचाती है अपितु आप अगर डाइबिटीज है तो कैसे आपको डाइबिटीज को कन्ट्रोल रखना है उसके बारे में भी आपको जागरूक करती है । उन्होंने कहा कि अगर आप डाइबिटीज है तो आप अपने डाइट के साथ साथ ब्लड सुगर की जांच हमेशा कराते रहे । अगर आप थोड़ी सी भी असावधानी डाइबिटीज को लेकर किया तो यह बिमारी आपके कई अंगों को बर्बाद कर देगी । आस्था फाऊंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि आस्था फाऊंडेशन लगातार दस सालों साल इस तरह का अभियान चलाकर लोगों को डाइबिटीज जैसे साइलेंट किलर से बचाने का प्रयास कर रही है । सरकारी गैर-सरकारी कार्यालय के लोगों में काम को लेकर तनाव बहुत ही ज्यादा होता है ऐसे में डाइबिटीज होने की संभावना अधिक होती है । अतः आस्था फाऊंडेशन अपने डाक्टरों के साथ जाकर लोगों को तनावमुक्त जीवन रहने के लिए प्रेरित करती है जिससे की डाइबिटीज से बचा जा सके । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकारी निदेशक संजीव कर्ण का बहुत बड़ा योगदान रहा  ।

0 Response to " आस्था फाऊंडेशन की टीम अपने मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी के साथ भारतीय संचार निगम के कर्मचारी एवं अधिकारियों को वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत जागरूक करने पहुंची"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article