जावेद हबीब ने भूतनाथ रोड में किया अपने सबसे बड़े  प्रीमियम सैलून का शुभारंभ

जावेद हबीब ने भूतनाथ रोड में किया अपने सबसे बड़े प्रीमियम सैलून का शुभारंभ


पटना (10 मई, 2023) : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयर एंड ब्यूटी सैलून द जावेद हबीब ने बुधवार को सरोज स्मृति सदन, भूतनाथ रोड, कंकरबाग, पटना में अपने सबसे प्रीमियम सैलून की शुरुआत की। इस लग्जरी सैलून में ग्राहकों को बाल, सौंदर्य, मेकअप, नाखून आदि जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी व मास्टर फ्रेंचाइजी बिहार अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीता साहू ने सैलून के स्थानीय संचालक और कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह सैलून स्थानीय लोगों को फैशन तथा और अधिक मॉडर्न बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। वहीं डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों में सौंदर्य के प्रति आकर्षण और बदलाव अधिक देखा जा रहा है तथा यह सैलून लोगों को सुगम तरीके से सजने - सँवरने में और भी आसानी प्रदान करेगा। मास्टर फ्रेंचाइजी बिहार अरविन्द कुमार ने बताया कि यह हमारा पटना का सबसे बड़ा स्टोर है जहां सस्ते दरों पर ग्राहकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शुभारम्भ के मौके पर हम ग्राहकों को इस वेडिंग सीजन तीस प्रतिशत तक की विशेष छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय गर्मी अपने चरम पर है, बालों को गर्मी और धूप से बचाना समय की मांग है। गर्म और आर्द्र जलवायु आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है जिससे वे रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बालों की देखभाल करें। गर्मी के मौसम में पसीना आता है और जितना हो सके कम मेकअप का इस्तेमाल करना बेहतर है। सफाई सेवाएँ लेने से आपके चेहरे की सारी गंदगी और धूल दूर हो जाएगी और आपके चेहरे की त्वचा की सुरक्षा करते हुए एक ताजा रूप बनाए रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जावेद हबीब सैलून में हमारे पास क्लीनअप, डीटीएएन और हर्बल फेशियल सर्विस पेशकशों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इस नए सैलून में आप सर्वोत्तम स्वच्छता, उपायों और अत्यधिक सुरक्षा की गारंटी के साथ इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह सभी जावेद हबीब सैलून में से एक लक्जरी प्रारूप का सैलून है जहाँ आपको सौंदर्य की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ तरीके से प्रदान की जाएगी। गौरतलब हो कि जावेद हबीब भारत में वेलनेस फैलाने वाले प्रमुख हेयर एंड ब्यूटी सैलून में से एक है। कंपनी के पूरे भारत में 900 से अधिक सैलून हैं। कंपनी बिहार - झारखण्ड में पैशनेट पार्टनर्स को आमंत्रित कर रही है ताकि वो इस सैलून से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें।

0 Response to " जावेद हबीब ने भूतनाथ रोड में किया अपने सबसे बड़े प्रीमियम सैलून का शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article