5 जून को सभी जिला मुख्यालय पर नई शिक्षा नीति, बढ़ती महंगाई तथा जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना : युवा राजद

5 जून को सभी जिला मुख्यालय पर नई शिक्षा नीति, बढ़ती महंगाई तथा जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना : युवा राजद

 

पटना 14मई 2023:

 बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने की।

        इस अवसर बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत 8 वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछड़ो ,दलितो, वंचितों तथा अल्पसंख्यकों के हितों के विरुद्ध उनको हक और अधिकार से वंचित करने की रही  है  । इसी के अंतर्गत नई शिक्षा नीति ,जातीय जनगणना ,बढती  महंगाई के प्रति केंद्र सरकार पूरी तरह से जन विरोधी रवैया अपनाकर इनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है।

बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दिनांक 5 जून 2023 को युवा राजद के द्वारा पूरे राज्यभर में सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति ,जातीय जनगणना, बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पेट्रोलियम पदार्थों की  बढती की कीमतों  को मुद्दा बनाकर धरना देने का फैसला लिया गया। साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार के जनविरोधी  नीतियों के खिलाफ तथा पिछडों, दलितों अल्पसंख्यको के हितो के साथ हो रहे खिलवाड़ को बताने के लिए दिनांक 5 जून 2023 से पहले व्यापक स्तर पर इन सभी मुद्दों को आम लोगों के बीच ले जाकर के लोगों को जोड़ने का व्यापक अभियान चलाना है, जिससे कि लोगों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का पता चल सके । साथ ही साथ लोगो के बीच युवा राजद के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के लिए जो हैंडबिल दिया गया है उसे लोगों के बीच पहुंचाने का संकल्प लिया गया जिससे कि आम लोगों को भी पता चल सके केंद्र सरकार की इन नीतियों से आम लोगों को कितना नुकसान हो रहा है इस अवसर पर बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।बैठक में प्रदेश युवा राजद के सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल 

0 Response to " 5 जून को सभी जिला मुख्यालय पर नई शिक्षा नीति, बढ़ती महंगाई तथा जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना : युवा राजद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article