राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, कदम कुआं पटना में १५ दिवसीय Transitional Curriculum के समापन समारोह में मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी एवं मिन्नत रहमानी हुए उपस्थित
11 अप्रैल 2023, पटना
वहीं श्री मिन्नत रहमानी ने यूनानी की समस्या को लेकर हर तरह की मदद की अपील की, उन्होंने मंत्री महोदय से अनुरोध किया के कॉलेज के लाइब्रेरी में एक भव्य कंप्यूटर लैब की व्यवस्था आपके तरफ से हो जाए तो शोध के छात्रों को बहुत मदद मिलेगी l
वही कॉलेज के प्राचार्य *डॉ तौहीद किब्रिया* साहब ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अभी कॉलेज आए हैं और जो भी कमी हो मुझ से सीधे मिल सकते हैं आपके लिए मैं हमेसा उपलब्ध रहूगा l प्राचार्य महोदय ने बिहार सरकार, मुख्य मंत्री महोदय, उप मुखमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा के उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही इस वर्ष कॉलेज में UG एवं PG में दाखला संभव हो सका और आज हम ये प्रोग्राम कर पा रहे हैं ! विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रतय अमृत, सचिव के. सेंथिल और श्रीमती रेणु कुमारी (OSD) के कारण ही यह संभव हो चुका, अगर विभाग Affidavit नही देता तो इस वर्ष दाखला संभव नहीं था l मैं आभारी हूं स्वास्थ्य विभाग का के सारी कमियों को पूरा करने का आश्वासन भारत सरकार को दे कर इस वर्ष दाखिला को संभव करवाया ! उन्होंने माननीय मंत्री महोदय एवं श्री मिन्नत रहमानी का आभार व्यक्त करते हुए उनके आने और नए छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद कहा !
कार्यक्रम के सचिव श्री *डॉक्टर मो तनवीर आलम* ने जानकारी दी के NCISM, भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार इस १५ दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश से लगभग १२५ व्याख्यान कि प्रस्तुति दी गई, अमेरिका, श्रीलंका, बंगलादेश, UAE सहित सम्पूर्ण भारत से यूनानी विधि के एक्सपर्ट ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से व्याख्यान दिया; कॉलेज की फैकल्टी एवं PG Scholar ने भी व्याख्यान दिया l
प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मो नफीस इकबाल एवं कन्वेनर डॉक्टर मो नजामउद्दीन ने प्रोग्राम के सफल होने पे सभी छात्रों को बधाई दी साथ ही प्राचार्य महोदय का शुक्रिया अदा किया के उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही ये संभव हो पाया !
अंजुमन खुद्दामुतिब के सेक्रेटरी *मोहम्मद साहिल* में मंत्री महोदय सह मिन्नत रहमानी का स्वागत किया l
BUMS प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी खुशी जाहिर करते हुए इस प्रोग्राम की महत्ता पे अपनी बात रखी, नवनीत यादव ने प्राचार्य महोदय सहित प्रोग्राम को संचालित कर रहे कॉलेज के सभी टीचिंग फैकल्टी सह पीजी scholar एवं सीनियर्स का धन्यवाद देते हुए कहा के अपलोगों के कारण ही ये संभव हो सका के हम इस प्रोग्राम के माध्यम से BUMS कोर्स में अपने भविष्य को लेकर सजग हो सके
मंच का संचालन डॉक्टर मो जावेद इकबाल ने किया, साथ ही इस प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉक्टर मो नजीब अहमद, डॉक्टर मंसूर आलम, डॉक्टर मो तनवीर आलम, डॉक्टर मो अनस, डॉक्टर मो फखरूल हक, डॉक्टर मश्कूर अहमद, डॉक्टर अतिया फरहीन, डॉक्टर नईम अराफात, डॉक्टर अफसर आलम, डॉक्टर अफीफा काजमी, डॉक्टर वकी अहसन, डॉक्टर सद्दाम हुसैन, डॉक्टर जन्नत खान, डॉक्टर मोनाजिर रजा, डॉक्टर महजबीन नाज़, डॉक्टर मुख्तार वामिक, अशरफ जमाल, मोहम्मद अफरोज आलम, अमित कुमार, मो नसीम अख्तर एवं प्रतीक आनंद ने सहयोग दिया
0 Response to " राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, कदम कुआं पटना में १५ दिवसीय Transitional Curriculum के समापन समारोह में मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी एवं मिन्नत रहमानी हुए उपस्थित"
एक टिप्पणी भेजें