लग्जरियस सुविधाओं के साथ बेली रोड में खुला होटल गोल्डन पाम

लग्जरियस सुविधाओं के साथ बेली रोड में खुला होटल गोल्डन पाम


पटना : अपने आतिथ्य सत्कार तथा बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रसिद्ध द कनेक्ट द्वारा संचालित होटल गोल्डन पाम ने रविवार को बेली रोड स्थित विजय नगर मोड़, रुकनपुरा में अपनी दूसरी शाखा का शुभारंभ किया। होटल का शुभारंभ प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार सिंह, प्रकाश कुमार व आनंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के पूर्व आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए होटल के प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए आज हमनें पटना के बेली रोड, रुकनपुरा के निकट अपने दूसरी शाखा का शुभारंभ किया है। इससे पहले हमने सगुना मोड़ में होटल गोल्डन पाम इन खोला था जिसका हमें पटनावासिओ द्वारा बहुत ही अच्छा प्रतिक्रिया मिला। उन्होंने बताया कि सगुना मोड़ में लोगों को सेवा देने के बाद अब हम पटना के इस क्षेत्र के लोगों को लग्जुरियस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। होटल गोल्डन पाम ने बहुत हीं कम समय में अपनी बेहतरीन सेवाओं से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अपने संबोधन में होटल के अन्य प्रबंध निदेशक प्रकाश कुमार ने बताया कि यह होटल अतिथियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। जबकि आनंद कुमार ने कहा कि हमारा यह नया होटल राजधानी के सभी मुख्य कॉरपोरेट कार्यालयों, सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक कार्यालयों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के बेहद ही नजदीक है। हमारा यह नया होटल 28 आलीशान कमरों से सुसज्जित है। हमारे होटल में 3 अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल्स मौजूद हैं जो कि शादी-विवाह, सामाजिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों, बर्थडे, संगीत, प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित अन्य आयोजनों के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थान साबित होगा। यहां पर अतिथि रेस्तरां, बोर्ड रूम सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं निर्बाध सुरक्षा, पार्किंग एवं वाई-फाई के साथ उठा सकेंगे। जबकि होटल के कॉर्पोरेट जनरल  मैनेजर संजीव कुमार ने कहा कि हम पटनावासिओं को अपने इस होटल के द्वारा एक नया एवं सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए आमंत्रित करते हैं तथा सदैव उनके सहयोग की उपेक्षा करते हैं। कार्यक्रम में होटल के सभी कर्मचारियों सहित शहर के कई गणमान्य अथिति भी मौजूद रहे।

0 Response to "लग्जरियस सुविधाओं के साथ बेली रोड में खुला होटल गोल्डन पाम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article