संकट के दौर में मजदूरों की एकता ही ताकत है इस नारे के साथ एटक सम्मेलन संपन्न
पटना, मजदूरों की एका व संघर्ष को तेज करने के आह्वान के साथ #AITUC पटना जिला का 9वां सम्मेलन संपन्न। पूर्व छात्र- युवा नेता का. मनोज कुमार बने जिला अध्यक्ष एवं आशा संघ के राज्य महासचिव का. कौश्लेन्द्र कुमार वर्मा बने महासचिव। उक्त नेताओं के अलावे ग्यारह सदस्यीय सचिवमंडल एवं पच्चीस सदस्यीय कार्यकारिणी का हुआ सर्वसम्मत चुनाव।
एटक पटना का सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें पटना जिला में एटक से संबद्ध सभी यूनियन भाग लिया। साथ ही साथ सहयोगी यूनियन के रूप में LIC के मान्यताप्राप्त यूनियन, विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी संघ जैसे तमाम सहयोगी संगठनों ने भी इसमें हिस्सा लिया
कार्यक्रम की शुरुआत एटक के वरिष्ठ साथी दीनानाथ जी द्वारा एटक का झंडा फहरा कर और शहीदों को याद करते हुए शहीद वेदी को सलामी देने के साथ हुआ। उदघाटन भाषण बिहार एटक के महासचिव कां ग़ज़नफ़र नवाब ने दिया। उनके अलावा CPI बिहार के सचिव मंडल के साथी कां रामलला जी CPIजिला सचिव कां विश्वजीत, एलआईसी यूनियन के नेता राम जी विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी संघ से वैंकटेश जी एवं किसान सभा के पटना जिला सचिव गोपाल शर्मा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। पिछला कार्य रिपोर्ट एवं वर्तमान में मजदूर वर्ग के सामने जो चुनौतियां हैं उस विषय को जिला सचिव कां अजय कुमार जी रखे जिस पर लगभग 2 दर्जन प्रतिनिधि ने अपनी प्रतिक्रिया दिया।
सम्मेलन ने सर्वसम्मति से कां कौशलेंद्र वर्मा महासचिव एवं कां मनोज कुमार अध्यक्ष चुने गए
0 Response to " संकट के दौर में मजदूरों की एकता ही ताकत है इस नारे के साथ एटक सम्मेलन संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें