महावीर शिखर सम्मान" सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पटना स्थानीय मलाही पकड़ी डॉक्टर कॉलोनी स्थित एम एन पी एकेडमी सभागार में "महावीर शिखर सम्मान" सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विधायकअरुण कुमार सिन्हा ने किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय के उपेंद्र प्रसाद विशिष्ट अतिथि एस एस कॉलेज, जहानाबाद प्राचार्य डॉ एस.के.मिश्रा,पूर्व प्राचार्य अरुण प्रसाद सिन्हा थे।
अतिथि मां नर देवी प्रोडक्शन के निदेशक नीरज सिन्हा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण देकर किया। साथ ही सभी अतिथियों का मान सम्मान बढ़ाने में जयंती सिन्हा का बहुत बड़ा हाथ रहा । अतिथियों नेजैन धर्म के भगवान महावीर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भगवान महावीर जी ने जो संदेश इस संसार को दिए हैं वह हम सबों को आत्मसात करना होगा उन्होंने यह भी कहा कि देश में हम जो भी उपलब्धि प्राप्त करते हैं अहिंसा से ही प्राप्त कर सकते हैं।समारोह की अध्यक्षता कला सांस्कृतिक पुरुष वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी "संत" ने किया।
इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों के द्वारा सात लोगों को "महावीर शिखर सम्मान"से सम्मानित किया गया, जिसमें शिक्षा में डॉक्टर राजेश कुमार, दंत चिकित्सा में डॉक्टर (प्रोफेसर) अभिषेक वर्धन,मार्केटिंग में सुनील पांडे, फिल्म निर्माण में रामनरेश राय, नाट्य निर्देशन में कुमार मानव, पेपर मेसी कला में रंजीत कुमार और कला सांस्कृतिक विधा में कृष्णा जी शर्मा उर्फ शालीमार सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र और अंगवस्त्रम दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मगही के सुप्रसिद्ध गायक अरुण कुमार गौतम, सुश्री दिव्याश्री, कविता कुमारी, मीनू ,सतीश उपाध्याय, सौरव,प्रवीण बादल,आदि प्रमुख थे।
0 Response to "महावीर शिखर सम्मान" सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें