शाज़ी अहमद और राशिद खान के गीतों से सजेगी   मश्क - ए - तसव्वुर की महफिल

शाज़ी अहमद और राशिद खान के गीतों से सजेगी मश्क - ए - तसव्वुर की महफिल


पटना : आरज़ी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया और रितायत फाउंडेशन के संयुक्त बैनर तले आगामी 5 मई को पटना में मश्क - ए - तसव्वुर कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस सूफी, कव्वाली कार्यक्रम में दिल है हिंदुस्तानी फेम सिंगर और दरभंगा घराना से भारतीय शास्त्रीय संगीत से 10 वर्षों से जुड़ी गायिका शाज़ी अहमद अपने गीत से पटनावासिओं का मनोरंजन करने आ रही हैं। उक्त बातें शुक्रवार को बोरिंग रोड स्थित सौमेन 19 रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आरज़ी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के निदेशक और कार्यक्रम संयोजक ज़ीशान फरीदी ने कही। उन्होंने बताया की 5 मई, 2023 को पटना में इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें हजारों दर्शक अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए जुटेंगे। ज़ीशान ने कहा कि इस कार्यक्रम में शाज़ी अहमद के साथ कवि और शायर राशिद अली खान और मुंबई का मशहूर बैंड भी अपने दमदार परफॉरमेंस से लोगों को झूमाएंगे। वहीं मीडिया को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के अन्य संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि सूफी और कव्वाली के शौकीन श्रोताओं के लिए  मश्क - ए - तसव्वुर कार्यक्रम बहुत ही खास होने वाला है। इस कार्यक्रम में दर्शकों के लिए एंट्री पास के माध्यम से होगी जिसे लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सिंगर शाज़ी अहमद ने आयोजकों को इस बेहतरीन कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैं बहुत ही उत्सुक हूँ यहाँ परफॉर्म करने के लिए। मुझे उम्मीद है लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएंगे। राशिद अली खान ने कहा कि मश्क - ए - तसव्वुर एक विशिष्ट संगीत शैली के रूप में और हिंदुत्व और इस्लाम के बीच संस्कृति, भाषाई, और आध्यात्मिक संगम के प्रतीक के रूप में कव्वाली के विकास पर आधारित एक अवधारणा है। यह प्रेम, भक्ति और कविता की उत्साहपूर्ण संगीतमय अभिव्यक्ति को एक साथ लाता है।

0 Response to "शाज़ी अहमद और राशिद खान के गीतों से सजेगी मश्क - ए - तसव्वुर की महफिल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article