एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के इत्तेहाद के बगैर साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त देना मुमकिन नहीं: वी.एल. मातंग
बामसेफ के राष्ट्रीय प्रचारक वी.एल. मातंग ने ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम से उनके कार्यालय लालबाग, दरभंगा में मुलाकात की। इस दौरान देश के हालात और मुस्लिम समुदाय के साथ किए जा रहे अत्याचार पर तफसील से बातचीत हुई। मातंग ने सीधे तौर पर कहा के भारत की सभी संवैधानिक संस्थाओं और न्यायपालिका पर फासिवादी और साम्प्रदायिक ताकतों ने कब्जा जमा लिया है। संविधान को रौंदा जा रहा है। एससी, एसटी, ओबीसी को माइनॉरिटी के खिलाफ भड़काया जा रहा है जिसे साथ मिलकर रोकना होगा। मातंग ने आगे कहा के मुस्लिम समुदाय को भी आगे बढ़कर एससी, एसटी, ओबीसी को साथ जोड़ना होगा क्योंकि इस्लाम मसावात (समानता) के लिए जाना जाता है और ये काम में हमारे मुस्लिम भाई बहुत पीछे हो गए हैं। वहीं उन्होनें कहा के जिसके यहां समानता नहीं है, जिसके यहां जाती देखकर मंदिरों में जाने दिया जाता है, जिनके यहां छुआछूत है, गरीबों को बराबरी में बैठने का अधिकार नहीं है वो लोग घर घर जाकर एससी, एसटी, ओबीसी को जोड़ रहे हैं, उनके जेहन में आपके खिलाफ नफ़रत घोल रहे हैं, आपके खिलाफ उकसाया जा रहा है, दंगा करवाया जा रहा है। लेकिन मुस्लिम समुदाय इनसे दूर होते जा रहे हैं। इसलिए अब जरूरत इस बात की है के एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के बीच इत्तेहाद किया जाए। भाईचारे को बढ़ाया जाए तभी साम्प्रदायिक ताकतों को रोका जा सकता है और शिकस्त दिया जा सकता है। इस मौके वामसेफ के ललित कुशवाहा जी, समाजसेवी अजमतुल्लाह अबुसईद, अशरफ अहमद, जमीर खान आदि भी उपस्थित थे।
0 Response to "एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के इत्तेहाद के बगैर साम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त देना मुमकिन नहीं: वी.एल. मातंग"
एक टिप्पणी भेजें