माननीय कृषि मंत्री ने किया गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस में कृषि पवेलियन का उद्घाटन

माननीय कृषि मंत्री ने किया गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस में कृषि पवेलियन का उद्घाटन


आज माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री कुमार सर्वजीत द्वारा पटना के गाँधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में कृषि पवेलियन का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सचिव डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार द्वारा की गई। 

माननीय मंत्री ने कहा कि गाँधी मैदान, पटना में बिहार दिवस का आयोजन इस वर्ष 22-24 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम, फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित विशेष कृषि यंत्र बैंक, ‘‘हर खेत को सिंचाई का पानी’-सूक्ष्म सिंचाई योजना, ‘‘हर खेत को सिंचाई का पानी-पक्का चैक डैम एवं अन्य जल छाजन कार्यक्रम तथा जैविक कोरिडोर योजना का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है। इन सभी महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित किसानों तथा आम जन को कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी तथा प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है। कृषि विभाग द्वारा इस अवसर पर गाँधी मैदान में 30 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में कृषि पवेलियन का निर्माण किया गया है। प्रदर्शनी में कृषि के क्षेत्र में हो रही नवीनत्तम तकनीकों की जानकारी बिहार के किसान भाइयों एवं बहनों तथा आम जन को उपलब्ध कराई जा रही है। बिहार दिवस के अवसर पर कृषि पवेलियन में सभी जिलों के किसानों को परिभ्रमण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘‘जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम" से संबंधित बिहार के कृषि संस्थान बोरलाॅग इंस्टिच्युट फाॅर साऊथ एशिया, डाॅ॰ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा विभिन्न फसलों की समय पर बुआई, जलवायु के अनुकूल फसल चक्र का चयन, मिट्टी एवं जलवायु के अनुकूल परिस्थितियों के अनुरूप संभावित फसल विविधीकरण, जल, पोषक तत्त्व एवं खरपतवार आदि का समुचित प्रबंधन, कृषि यंत्रों यथा हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्राॅ बेलर के माध्यम से फसल के अवशेषों का प्रबंधन आदि क्रियाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषक आनाज की जानकारी तथा पोषक आनाज से बने उत्पाद का भी प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों की उपयोगिता तथा इस पर सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के विषय की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार, उद्यान निदेशालय द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना कार्यान्वित की जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को इस पर 90 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सिंचाई पद्धति से किसानों को कम उत्पादन लागत से अधिक आय प्राप्त होगी। इस प्रदर्शनी में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है। भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा जलछाजन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचयन संरचनाओं तथा शुष्क बागवानी की महत्ता को जीवंत प्रदर्शित किया जा रहा है।

श्री कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर कृषि रोड मैप के उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। साथ ही, सेन्टर आॅफ एक्सेलेंस, चण्डी (नालंदा) द्वारा उत्पादित सब्जी के पौध-रोपण सामग्री एवं सेन्टर आॅफ एक्सेलेंस, देसरी (वैशाली द्वारा उत्पादित फलों के पौध-रोपन सामग्री का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जा रहा है। जैविक उत्पाद बिक्री केन्द्र, प्रसंस्कृत उत्पाद यथा मशरूम, मधु आदि का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही, आत्मा योजना का प्रचार-प्रसार भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है। किसान गोष्ठी@सेमिनार के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती के आधुनिकत्तम तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि बिहार दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी से राज्य के किसान भाई-बहन तथा आम जन काफी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर विशेष सचिव श्री रवीन्द्र नाथ राय, कृषि निदेशक डाॅ॰ आदित्य प्रकाश, निदेशक उद्यान श्री नन्द किशोर, संयुक्त निदेशक श्री अनिल कुमार झा, श्री संजय कुमार सिंह, श्री शैलेन्द्र कुमार सहित विभागीय मुख्यालय एवं क्षेत्र के पदाधिकारी@कर्मचारीगण तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आये किसान भाई-बहन उपस्थित थे।

0 Response to " माननीय कृषि मंत्री ने किया गाँधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस में कृषि पवेलियन का उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article