टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया विधानसभा घेराव किया उग्र प्रदर्शन

टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया विधानसभा घेराव किया उग्र प्रदर्शन

 

पटना/27/03/2023:-टीईटी शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विधानसभा घेराव सह आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में किया।

आंदोलन में राज्य के अलग-अलग जिलों से आए हजारों शिक्षक शामिल हुए।शिक्षकों ने अपने-अपने हांथों में अपनी मांग से संदर्भित पोस्टर लेकर राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन जमकर नारेबाजी की।जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष संजीत भारती व राज्य संयोजक राजू सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे।इस दौरान उपस्थित आक्रोशित शिक्षकों ने राज्य सरकार हाय- हाय,एनआईओएस शिक्षकों को प्रताड़ित करना बंद करो, राज्यकर्मी का दर्जा दो,पुरानी पेंशन लागू करो,सातवे चरण की शिक्षक बहाली शुरू करो आदि नारे लगाते हुए विधानसभा के तरफ जाने का प्रयास किया।तभी मौके पर मौजूद भाड़ी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें गर्दनीबाग थाना के पास रोक लिया।इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच घंटे भर तक तीखी नोक झोंक हुई।उसके तुरंत बाद पुनः आक्रोशित शिक्षको का जत्था गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंच कर धरना शुरू किया।

धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीत भारती, राज्य संयोजक राजू सिंह और प्रदेश महासचिव आलोक रंजन ने कहा कि विगत दिनों NIOS से प्रशिक्षित शिक्षकों के मुद्दे पर विभागीय स्तर पर संघ को  जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया था।जिस आलोक में आज तक विभागीय आदेश निर्गत नहीं किया गया है।जिससे शिक्षक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। विभाग वैसे शिक्षक जिनका परीक्षाफल 22/05/2023 को आया है उन्हें  प्रशिक्षणचर्या पूर्ण करने की तिथि या 31.03.2019 तक प्रशिक्षित घोषित करने का स्पष्ट आदेश निर्गत करे,

किसी कारण से प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके अप्रशिक्षित रह गए शिक्षकों के लिए पूरक परीक्षा की व्यवस्था हो और सेवा से बर्खास्तगी पर रोक लगे,स्नातक ग्रेड शिक्षकों को 2012 नियमावली के आलोक  में प्रधानाध्यापक ग्रेड औऱ बेसिक ग्रेड शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाए,प्रशिक्षित बहाल होने वाले शिक्षकों को दो वर्ष बाद ग्रेड पे मिलने  की बाध्यता समाप्त हो एवं नवप्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ दिया जाए।महिला और पुरुष सभी शिक्षकों को अंतर जिला ऎच्छिक स्थान्तरण का लाभ दिया जाए,नवनियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को अविलम्ब ब्रिज कोर्स करवाया जाए।नवप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए इंडेक्स तीन की बाध्यता समाप्त करते हुए समस्थानिक इंडेक्स में फिकसेशन किया जाए,प्रधान शिक्षक बहाली में 8 वर्ष अनुभव की बाध्यता समाप्त किया जाए,समान काम समान वेतन मामले में सुप्रीमकोर्ट जजमेंट के पारा 78 के आलोक में टीईटी शिक्षकों की बेहतर स्केल दिया जाए,नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा,समान वेतन,समान सेवा शर्त और पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए,सातवें चरण की शिक्षक बहाली अविलम्ब चालू किया जाए।


जिला प्रशासन की टीम ने संगठन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता करने के लिए सचिवालय ले गई।संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारी मांगे जल्द ही पूरी नही हुई तो संघ पुनः चरणबद्ध आंदोलन करने के बाध्य होगी।

धरना प्रदर्शन को संघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार देव,प्रदेश

उपाध्यक्ष अफताब फिरोज,राज्य सचिव शैलेंद्र राय,जयप्रकाश यादव,नंदकिशोर राम,प्रवक्ता मधुरेंद्र भारतीय,अंकित राय,राज्यकोषाध्यक्ष सुजीत कुमार शांडिल्य,समस्तीपुर जिलाध्यक्ष गणेश कुमार,पूर्णिया के आलोक कुमार,सहरसा के सुभाष कुमार,कमलेश कुमारकमल,कटिहार के अनीश कुमार,खगड़िया के सौरभ कुमार सिंह,बेगूसराय के मिलन मिश्रा व मनोहर कुमार राय,वैशाली के साकेत बिहारी लाल,नालंदा के प्रियरंजन,पंकज,बांका दिव्यप्रकाश आर्य,अभिषेक पांडेय मोतिहारी से संजीत कुमार सिंह,दरभंगा के बबलू यादव,जहानाबाद के विनीत पांडे राकेश कुमार,पटना के आदर्श अनिकेत सिन्हा,बाढ़से पुष्कर,बेतिया के अंसारुल राज,आदि ने संबोधित किया।इधर मौके पर विभूतिपुर से माकपा विधायक डॉ.अजय कुमार व राजनगर से भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान धरना पर पहुंच कर शिक्षकों का समर्थन किया।उन्होंने कहा कि शिक्षकों का यह मांग जायज है।रामप्रीत पासवान ने कहा कि वे विधायक है तो उन्हें हर सुविधा दी जाती है,जो 60 वर्ष के सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें कुछ नही दिया जाता है।

0 Response to "टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया विधानसभा घेराव किया उग्र प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article