दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज सगुना मोड़ स्थित पनाश बैंक्वेट हॉल में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान एवं कॉंग्रेस विधायक मो० शकील अहमद खान द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत – ए – इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी ।


इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसूरी, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष सह सांसद श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी, महाराष्ट्र के विधायक श्री जीशान सिद्दीकी, बिहार विधानमंडल के सदस्यगण, बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री अफजल अब्बास, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री इरशादुल्लाह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे ।

0 Response to "दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article