एम.एस.एम.ई- विकास कार्यालय, पटना, एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनटीपीसी, नवीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16.03.2023 से 17.03.2023 तक CPSE स्तरीय Vendor Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन  एनटीपीसी नवीनगर के सभागार में किया गया

एम.एस.एम.ई- विकास कार्यालय, पटना, एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनटीपीसी, नवीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16.03.2023 से 17.03.2023 तक CPSE स्तरीय Vendor Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन एनटीपीसी नवीनगर के सभागार में किया गया


 एम.एस.एम.ई- विकास कार्यालय, पटना, एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनटीपीसी, नवीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16.03.2023 से 17.03.2023 तक CPSE स्तरीय Vendor Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन  एनटीपीसी नवीनगर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभेंद्र मोहन सिंह, उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद,  के द्वारा किया गया। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने एम.एस.एम.ई- विकास कार्यालय, पटना के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं बिहार में एम.एस.एम.ई उद्यमों के लिए प्रचुर संभवनाओं पर बल दिया। उन्होने केंद्रीय उपक्रमों द्वारा कुल खरीदारी में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक, श्री प्रदीप कुमार, IEDS ने की। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्यमियों को अपने वार्षिक खरीद नीति के तहत केन्द्र सरकार के सभी उपक्रमों एवं विभागों को निर्धारित 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से क्रय के निर्धारित लक्ष्य का वर्णन किया, जिसके अंतर्गत महिला एवं SC, ST उद्यमियों के लिए विशेष प्रावधान को प्रमुखता से बताया। उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बने रहने के लिए आज एम.एस.एम.ई को आधुनिकीकरण करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर एनटीपीसी, औरंगाबाद के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार पपनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में एनटीपीसी द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से क्रय की जाने वाली वस्तुओं का विवरण दिया। उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से पावर ग्रिड के विश्वसनीय Vendor के रूप में निबंधन होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में डिकी,बिहार चैप्टर के उपाध्यक्ष श्री नन्द किशोर पासवान, लघु उद्योग भारती, बिहार चैप्टर के अध्यक्ष श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह, जिला उद्योग केंद्र, औरंगाबाद के महाप्रबंधक, श्री सत्येन्द्र चौधरी, वर्चुअल मोड से सिडबी, पटना की महाप्रबंधक श्रीमती अनुभा प्रसाद  भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम में  एनटीपीसी ,नवीनगर के अतिरिक्त पावर ग्रिड, IOCL, बरौनी रिफाइनरी, हिन्दुस्तान उर्वरक बरौनी, NSIC, एवं जमालपुर रेल कारखाना के अधिकारियों ने भी भाग लिया एवं अपनी-अपनी खरीद नीति के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से तकनीकी सत्र में विस्तार से विवरण दिया और उद्यमियों के साथ बी टू बी सत्र में भी सहभागी रहें। उद्यमियों को Vendor Registration प्रक्रिया के बारे में एवं इस विभाग द्वारा की जाने वाली क्रय में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को मिलने वाले अवसर पर विस्तार से बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के सहायक निदेशक, श्री संजीव आजाद ने किया। कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक निदेशक, श्री सम्राट एम झा ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से Public Procurement Policy-2012 पर विस्तृत विवरण दिया। कार्यालय के सहायक निदेशक, श्री सम्राट एम. झा ने एम.एस.एम.ई मंत्रालय के PMS योजना पर जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापन भी पारित किया

0 Response to " एम.एस.एम.ई- विकास कार्यालय, पटना, एम.एस.एम.ई मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनटीपीसी, नवीनगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16.03.2023 से 17.03.2023 तक CPSE स्तरीय Vendor Development Programme सह औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन एनटीपीसी नवीनगर के सभागार में किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article