सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में बिहार का परचम, बना राष्ट्रीय चैंपियन

सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में बिहार का परचम, बना राष्ट्रीय चैंपियन

*पटना, 21 जनवरी 2025*
दिनांक 20 से 21 जनवरी 2026 तक ओडिशा के कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी बालक प्रतियोगिता 2025-26 में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने उत्तर प्रदेश को 46–07 के बड़े अंतर से पराजित किया। इसके बाद सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 15–07 से हराकर बिहार ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में बिहार टीम ने मेज़बान ओडिशा को 25–05 से मात देते हुए स्वर्ण पदक और खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम इस प्रकार रहा-
बिहार – स्वर्ण पदक
ओडिशा –  रजत पदक
राजस्थान –  कांस्य पदक
बिहार टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर माननीय श्री श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग सह संरक्षक, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार; माननीय श्री संजय प्रकाश मयूख, विधान परिषद सदस्य सह अध्यक्ष, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार; श्री रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण; श्री शीर्षत कपिल अशोक, महानिदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम; श्री रविंद्र नाथ चौधरी, कार्यकारी निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा श्री पंकज कुमार ज्योति, सचिव, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने खिलाड़ियों, कोच एवं सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए इसे बिहार में रग्बी खेल के निरंतर विकास, सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का परिणाम बताते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।

0 Response to "सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में बिहार का परचम, बना राष्ट्रीय चैंपियन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article