मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से पूरे बिहार में समृद्धि आएगी : संजय सरावगी
*भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने दरभंगा के विकास योजनाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार का जताया आभार, दिया धन्यवाद*
*मुख्यमंत्री को बिहार की चिंता, लेकिन सबसे अधिक मिथिला की चिंता : संजय सरावगी*
*आज दरभंगा का कायाकल्प हो रहा है, पटना के बाद जल्द दूसरे बड़े शहरों में होगी गिनती : संजय सरावगी*
पटना, 28 जनवरी। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने आज कहा कि नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से न केवल बिहार में समृद्धि लाएगी, बल्कि इससे मिथिला भी समृद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जब दरभंगा आए थे तब 11 योजनाओं की घोषणा की थी, और आज जब वे समृद्धि यात्रा में यहां पहुंचे हैं तो इन सभी योजनाओं की समीक्षा की। इन सभी योजनाओं का काम प्रारंभ हो गया है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया और धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी समृद्धि यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे। उनके साथ मंच पर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार की यात्रा करते हैं। मुख्यमंत्री ऐसे तो पूरे बिहार की चिंता करते हैं, लेकिन वे सबसे अधिक चिंता मिथिला की करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बन रहे एयरपोर्ट टर्मिनल को देखा, तो निर्माणधीन एक्सप्रेस हाइवे और निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा की समीक्षा की। इसके अलावा तीन ऐतिहासिक तालाब हराई, दिग्गी, गंगासागर के सौंदर्यीकरण और एकीकरण का भी जायजा लिया। इसके अलावा 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड की भी समीक्षा की। इस रोड के बन जाने से दरभंगा को जाम से मुक्ति मिलेगी।
भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द योजना का काम पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विकास के साथ ही सनातन संस्कृति के आगे बढ़ने की भी चिंता कर रहे हैं। बाबा कुशेश्वर स्थान के विकास की बात हो या अहिल्या धाम में विकास की बात हो या मिथिला शोध संस्थान की बात हो, मुख्यमंत्री ने उन सभी की चिंता की।
भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा में आज एम्स का निर्माण हो रहा है। मिथिला के पुनौरा धाम में आज मां जानकी जन्मस्थली का विकास हो रहा है। आज सही अर्थों में पूरे मिथिला का कायाकल्प हो रहा है, यह उनकी लगातार हो रही यात्राओं से साफ दिखाई पड़ता है।
उन्होंने विकास को लेकर कहा कि यहां के विधायक होने के नाते और खुशी होती है कि उनके क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है। 2005 के पहले का दिन आज भी याद है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद यह दरभंगा, दरभंगा नहीं रहेगा; पटना के बाद सबसे बड़े शहर और विकास योजनाओं के मामले में दरभंगा ही रहने वाला है।
0 Response to "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से पूरे बिहार में समृद्धि आएगी : संजय सरावगी"
एक टिप्पणी भेजें