राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती समारोह पूरे राज्य भर में जिला स्तर पर और पुण्यतिथि पटना में आयोजित किया जाएगा : मंगनी लाल मंडल
पटना 18 जनवरी 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में राजद की विशेष बैठक में यह निर्णय हुआ है कि दिनांक 24 जनवरी, 2026 को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती समारोह पूरे राज्यभर में जिला स्तर पर किया जाएगा। और पुण्यतिथि पटना में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल जी ने सभी जिला के जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों, माननीय सांसदों, माननीय विधायकों, माननीय विधान पार्षदों, माननीय पूर्व सांसदों, माननीय पूर्व विधायकों, माननीय पूर्व विधान पार्षदों सहित जिला परिषद में पार्टी के निर्वाचित सदस्यों, अध्यक्षों/उपाध्यक्षों और प्रमुख साथियों को पत्र के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से ही लग जाने की अपील की है, जिससे जिला स्तर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज ने आगे यह भी बताया कि दिनांक 17 फरवरी, 2026 को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनायी जाएगी। इस अवसर पर पुण्यतिथि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर अभी से ही तैयारियों में लग जाने की अपील की गई है।
0 Response to "राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती समारोह पूरे राज्य भर में जिला स्तर पर और पुण्यतिथि पटना में आयोजित किया जाएगा : मंगनी लाल मंडल"
एक टिप्पणी भेजें