युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग**बिहार कौशल विकास मिशन
*बिहार के 18 से 28 वर्ष के युवाओं को मिलेगा सरकारी विभागों, संस्थानों एवं निगमों में इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर*
*पटना। दिनांक: 12 जनवरी, 2026*
बिहार के युवाओं को कौशल विकास, व्यावहारिक कार्य अनुभव, व्यक्तिगत उन्नयन एवं आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत कार्यरत बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM), पटना द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा (CM-PRATIGYA) इंटर्नशिप योजना का प्रभावी रूप से संचालन किया जा रहा है।
यह योजना बिहार के युवाओं के लिए सरकारी संस्थानों में प्रत्यक्ष रूप से कार्य करते हुए वास्तविक एवं व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक विशिष्ट एवं महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत, बिहार के पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, निगमों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करता है।
इन संस्थानों में इंटर्न के रूप में कार्य करते हुए युवाओं को प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय सहायक, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया प्रबंधन, वित, मानव संसाधन, हिंदी टाइपिंग तथा अन्य प्रशासनिक एवं तकनीकी क्षेत्रों में कार्य का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। यह इंटर्नशिप युवाओं को अनुभवी अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ कार्य करने तथा वास्तविक कार्य परिवेश को समझने का एक सशक्त अवसर प्रदान करती है।
इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को 3 माह से 12 माह की अवधि के लिए इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जाता है। योजना के अंतर्गत बारहवीं से स्नातकोत्तर स्तर तक के मेधावी अभ्यर्थियों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप ₹4,000 से ₹6,000 प्रतिमाह तक स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है।
इसके अतिरिक्त, जो अभ्यर्थी अपने गृह जिले के अतिरिक्त किसी अन्य जिले (केवल बिहार राज्य के भीतर) इंटर्नशिप करते हैं, उन्हें प्रारंभिक 3 माह तक ₹2,000 प्रतिमाह तथा 5.000रु० की राशि (बिहार के बाहर) अन्य राज्यों में इंटेनशिप करने के परिस्थिति में इंटेनशिप की पूर्ण अवधि तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
इंटर्नशिप की अवधि पूर्ण होने पर अभ्यर्थियों को बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) एवं संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। आगामी पाँच वर्षों में कुल 1,05,000 युवाओं को इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप प्रदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान, हाजीपुर एवं गयाः आर्ट एंड डिज़ाइन कॉलेज, पटनाः तथा चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना जैसे प्रतिष्ठित संस्थान इस योजना से जुड़ चुके हैं। इसके अतिरिक्त, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित 30 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं 20 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों ने भी पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण कर लिया है, जो इस योजना की व्यापक स्वीकार्यता को दर्शाता है।
सरकारी संस्थानों के साथ-साथ देश की अनेक प्रतिष्ठित निजी कंपनियों एवं उद्योग भागीदार भी मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से जुड़ चुके हैं। इनमें से कुछ उद्योग भागीदारों द्वारा अतिरिक्त सुविधाएँ जैसे वित्तीय लाभ, भोजन एवं आवासन सुविधा, तथा आवागमन सेवा भी प्रदान की जा रही हैं, जिससे बिहार के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर कार्य अनुभव प्राप्त करने का अमूल्य अवसर मिल रहा है।
बिहार कौशल विकास मिशन, पटना राज्य के सभी पात्र युवाओं से अपील करता है कि वे मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा पोर्टल पर पंजीकरण कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करें तथा इंटर्नशिप के माध्यम से स्वयं को कौशलयुक्त बनाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाएँ।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना, बिहार के युवाओं के समग्र विकास एवं रोजगारोन्मुख भविष्य की दिशा में एक दूरदर्शी एवं ऐतिहासिक पहल है।
0 Response to "युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग**बिहार कौशल विकास मिशन"
एक टिप्पणी भेजें