पक्षियों की मृत्यु के मामलों पर विभाग की सतर्क निगरानी, घबराने की आवश्यकता नहीं

पक्षियों की मृत्यु के मामलों पर विभाग की सतर्क निगरानी, घबराने की आवश्यकता नहीं


हाल के दिनों में भागलपुर (नवगछिया), पटना (पटना सदर) एवं दरभंगा (नगर निगम क्षेत्र) के कुछ स्थानों पर कौवों (Crows) की असामान्य मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए डेयरी ,मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई की गई।

पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (IAHP), बिहार, पटना द्वारा मृत कौवों के नमूनों को वैज्ञानिक जांच हेतु रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी  (RDDL), कोलकाता भेजा गया। 

 भागलपुर, पटना एवं दरभंगा—तीनों स्थानों से भेजे गए सभी नमूनों में किसी भी प्रकार के संक्रामक अथवा अधिसूचित रोग,Avian Influenza की पुष्टि नहीं हुई है।
उक्त निष्कर्ष के आधार पर यह स्पष्ट किया जाता है कि वर्तमान में राज्य के इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की महामारी अथवा बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी की स्थिति नहीं है। आम जनता से अनुरोध है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
फिर भी, एहतियातन विभाग द्वारा निम्नलिखित सतर्कता एवं निवारक कदम उठाए गए हैं एवं लगातार उठाए जा रहे हैं—
• मृत पक्षियों का सुरक्षित एवं वैज्ञानिक विधि से निस्तारण।
• प्रभावित स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन।
• संबंधित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी (Surveillance) एवं फील्ड स्तर पर सतर्कता।
विभाग द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी असामान्य घटना या पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिलने पर आम नागरिक नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था या जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

0 Response to "पक्षियों की मृत्यु के मामलों पर विभाग की सतर्क निगरानी, घबराने की आवश्यकता नहीं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article