जीकेसी प्रतिनिधियों ने दी स्वर्गीय सुधीर वर्मा को श्रद्धांजलि
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 12 जनवरी, 2026 ::
ग्लोबल उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने जानकारी दी है कि सुधीर वर्मा के आकस्मिक निधन पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के प्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अर्थपूर्ण जीवन और समाज के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए जीकेसी के सदस्यों ने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
स्वर्गीय सुधीर वर्मा, पटना नगर निगम के वार्ड 49 की पार्षद सीमा वर्मा के पति थे। वे चित्रगुप्त समाज आशियाना, पटना के महासचिव अजय वर्मा के बड़े भाई भी थे। उनके असमय निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका जाना एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई कठिन है।
स्वर्गीय सुधीर वर्मा अपने सहज स्वभाव, सामाजिक सरोकार और सहयोगी भावना के लिए जाने जाते थे। वे समाज के हर वर्ग से जुड़े रहते थे और किसी भी जरूरतमंद की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनके व्यवहार में विनम्रता, सादगी और अपनापन झलकता था, जो उन्हें लोगों के दिलों के करीब बनाता था।
परिवार के प्रति उनकी निष्ठा और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी उन्हें एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करती थी। यही कारण है कि उनके निधन की सूचना मिलते ही समाज के अनेक लोग शोकाकुल परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए।
श्रद्धांजलि सभा में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि देने वालों में उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सचिव बबलू सिन्हा सहित अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि स्वर्गीय सुधीर वर्मा का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत था। उनका जाना अपूरणीय क्षति है। जीकेसी परिवार इस दुख की घड़ी में वर्मा परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहयोग का आश्वासन देता है।
दीपक कुमार अभिषेक ने कहा है कि ईश्वर शोक-संतप्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने प्रार्थना की है कि भगवान चित्रगुप्त जी स्वर्गीय सुधीर वर्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी की आंखें नम थीं और वातावरण शोकपूर्ण हो गया था। हर व्यक्ति के शब्दों में एक ही भावना थी “ओम शांति, ओम शांति।” यह केवल एक व्यक्ति के जाने का शोक नहीं था, बल्कि समाज के एक सशक्त स्तंभ के विदा होने का दर्द था।
स्वर्गीय सुधीर वर्मा की स्मृतियां, उनका स्नेह और उनका सामाजिक योगदान सदैव लोगों के हृदय में जीवित रहेगा। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
———————
0 Response to "जीकेसी प्रतिनिधियों ने दी स्वर्गीय सुधीर वर्मा को श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें