पहली बार इटली का मशहूर रिवाल्विंग टावर, फन वर्ल्ड में
गुलाबी ठंड में डिज्नीलैंड मेला का मजा पाटलिपुत्रा के मैदान में
जनवरी माह की छुट्टी बिताने का मौका फन वर्ल्ड में
पटना : पटना के पाटलिपुत्र मैदान में पहली बार इटली की मशहूर रिवाल्विंग टॉवर के साथ फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला की शुरुआत हो चुकी है। पहली बार रिवाल्विंग टावर पटनावासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा । इस मेले में सुनामी झूला बच्चों और परिवार के लिए विशेष तौर पर लगाया गया है। यह झूला बच्चों में रोमांच का अनुभव कराएगा । मेले में कई राज्यों के आकर्षक रेंज की उत्पाद लाया गया है जिसमें घरों की साज सज्जा के अलावा होम अप्लायंस टेराकोटा शो पीस की बेहतरीन कलेक्शन है ।
बच्चों के लिए देसी विदेशी झूलों के साथ सुनामी झूला आकर्षण का केंद्र है । मेला के आयोजक और संचालक मोहम्मद सलीम ने बताया कि फन वर्ल्ड पूरे देश में 21 वर्षों से संचालित हो रही है पटना शहर में भी दो दशक से इस मेले का आयोजन किया जाता रहा है यह मेला हर बार अपनी नई प्रयोग और नई तकनीक के साथ राजधानी वासियों को लिए मनोरंजन उपलब्ध कराता है। इस बार 30 से 35 तरह की विभिन्न प्रकार के झूले लगाया गया है। इस बार भी अलग और बेहतर करने का प्रयास किया गया है । मेले में बच्चों के अलावा युवाओं और महिलाओं के लिए भी विशेष स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें होम डेकोर , कश्मीरी एवं बंगाल की साड़ी , कोसा , बंबू बनारसी सिल्क , लखनवी चिकन, डेनिम कुर्ती , बटिक कुर्ती सूट, मोदी जैकेट, खादी कुर्ता शर्ट पंजाबी फुलकारी और विभिन्न परिधान के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध हैं।
फन वर्ल्ड के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला दोपहर 2:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में कई छुट्टियां है जो परिवार के साथ समय बिताने का यहां बेहतर मौका होगा। मेले में आने वाले परिवार के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों के भी काउंटर लगाए गए हैं जहां विभिन्न प्रकार के लजीज़ स्वाद का मजा लिया जा सकता है । सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और सुरक्षा कर्मी की भी तैनाती की गई है।
0 Response to "पहली बार इटली का मशहूर रिवाल्विंग टावर, फन वर्ल्ड में "
एक टिप्पणी भेजें