पटना जीपीओ में गरिमामय वातावरण में मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

पटना जीपीओ में गरिमामय वातावरण में मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

पटना, दिनांक 26 जनवरी 2026:  देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस आज पटना जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) गार्डन में अत्यंत गरिमा, उत्साह एवं राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 08:30 बजे मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
इस अवसर पर डाकियों द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने डाक विभाग की अनुशासनप्रियता, कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया। मार्चपास्ट को उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ सराहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने डाक विभाग की बदलती भूमिका पर चर्चा करते हुए डिजिटल सेवाओं, वित्तीय समावेशन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में डाक कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
इसके पश्चात श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि पटना जीपीओ आम नागरिकों को डाक, डाकघर बचत बैंक, बीमा एवं विभिन्न डिजिटल सेवाएँ समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी कर्मचारियों के समर्पण एवं टीमवर्क की प्रशंसा की।
श्री विनय कुमार दुबे, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ ने अपने संबोधन में प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन, समयपालन एवं सेवा नियमों के पालन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त प्रशासनिक व्यवस्था ही जनसेवा को और अधिक प्रभावी बना सकती है।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संपूर्ण पटना जीपीओ गार्डन देशभक्ति के नारों, अनुशासन एवं उल्लासपूर्ण वातावरण से परिपूर्ण रहा।

      

0 Response to "पटना जीपीओ में गरिमामय वातावरण में मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article