पटना समाहरणालय में जिला जनता दरबार का आयोजन, जिलाधिकारी ने 70 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी
अनेक मामलों का ‘ऑन द स्पॉट’ निष्पादन
========================
पदाधिकारीगण पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता के साथ जन-शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करेंः ज़िलाधिकारी ने दिया निदेश
========================
पटना, गुरूवार, दिनांक 08.01.2026
=====================
पटना समाहरणालय में आज जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने 70 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया। अनेक मामलों का ‘ऑन द स्पॉट’ निष्पादन किया गया।
* आवेदक श्री पप्पू चौधरी, पता- नई सड़क, नवाब बहादुर रोड, खाजेकला द्वारा सरकारी जमीन एवं नल को भरकर भू-माफिया द्वारा बेचे जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को इस संबंध में त्वरित गति से जाँच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
* आवेदक श्री संतोष कुमार, पता- गोखुलपुर कोर्हर, बिहटा, पटना द्वारा मौजा गोखुलपुर कोर्हर के खाता, सर्वे प्लॉट के एराजी में छेड़छाड़ किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
* आवेदक श्री सरविंद सिंह, पता- नसीरपुर बलवा, वरुणा, फतुहा, पटना द्वारा पैतृक भूमि की बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, फतुहा को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
* आवेदक श्री राम प्रवेश शर्मा, पता-पांडेपुर, नेउरा, बिहटा, पटना द्वारा भूमि पर अवैध रूप से दखल किए जाने एवं निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, बिहटा को इस मामले की तेजी से जाँच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र विधिवत कार्रवाई कर एक्शन-टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) देने का निदेश दिया।
ज़िलाधिकारी ने निदेश देते हुए कहा कि पदाधिकारीगण जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए संवेदनशीलता के साथ जन-शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।
0 Response to "पटना समाहरणालय में जिला जनता दरबार का आयोजन, जिलाधिकारी ने 70 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी"
एक टिप्पणी भेजें